ट्रांजेंडर समुदाय के उत्थान के लिए सभी को आगे आना होगा: कल्कि
ट्रांजेंडर समुदाय के उत्थान के लिए सभी को आगे आना होगा: कल्कि

ट्रांजेंडर समुदाय के उत्थान के लिए सभी को आगे आना होगा: कल्कि

गया, 30 नवम्बर (हि.स.)। दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के शिक्षा पीठ में टीम जन-मन-विवेचन के अंतर्गत ऑनलाइन चर्चा का आयोजन सोमवार को किया गया। चर्चा का विषय था "एक्सपैक्टिंग, एक्सेपटिंग एंड रिस्पेक्टिंग जेंडर आईडेन्टिटीज़". ऑनलाइन चर्चा की मुख्य वक्ता तमिलनाडु की जानी-मानी अभिनेत्री,कवियत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता कलिकी सुब्रमण्यम थी। कलिकी का जन्म एक ट्रांसजेंडर के रूप में हुआ था, और बाद में उन्होंने खुद को सर्जरी के माध्यम से महिला में परिवर्तित कराया। कल्कि ने अपने जीवन के संघर्षों के साथ ट्रांसजेंडर समुदाय के लोंगों को एक अलग पहचान देने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों तथा उनमें आने वाली तमाम बाधाओं से श्रोताओं के अवगत कराया। दूसरे चरण के अंतर्गत कलिकि ने छात्रों के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के उत्तर भी दिए। कलिकि ने शिक्षा पीठ के छात्र- छात्राओं को एक ऐसे विषय जिस पर समाज मे बहुत सारे पूर्वाग्रह और गलतफहमियां है उसपर बेबाकी से चर्चा करने के लिए साधुवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर्स समुदाय के उत्थान की जिम्मेदारी केवल ट्रांसजेंडर की नही है, बल्कि इसके लिए हम सभी को एक साथ आना होगा । कलिकि ने कहा कि हमे दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षा पीठ, के भावी शिक्षकों से बहुत उम्मीदें है, वे एक बेहतर समाज बनाने की ओर अग्रसित हैं और आने वाली पीढ़ी को एक नई दिशा देंगे। अंत मे चर्चा का संक्षिप्तिकरण और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा पीठ की सहायक प्राध्यापिका डॉ चंद्र प्रभा पांडेय ने किया। डॉ पांडेय ने कहा कि बाइनरी में सोचना मानव मस्तिष्क की सबसे बड़ी बाधा है, यह एक मानसिक विकार है, हमे इससे मुक्त होना चाहिए। कलिकि का उद्बोधन छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही प्रेरणादायक रहा। ऑनलाइन चर्चा में विभिन्न माध्यमो से शिक्षा पीठ के सभी प्राध्यापक जुड़े रहे। चर्चा में संचालन का कार्य बी ए बी एड की छात्रा रिशु कुमारी ने किया तथा मुख्य वक्ता का स्वागत ज्योति कुमारी ने किया।, चर्चा में हिमांशु, प्रथम, आदर्श, राहुल स्वाति, सुमित, आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जन-मन-विवेचन की चर्चा श्रृंखला के अंतर्गत अगला उद्बोधन दिनांक 6 दिसंबर को होगा। जिसमे ऑनलाइन माध्यम से जानी मानी फेमिनिस्ट कमला भसीन जुड़ेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in