जेपीविवि स्नातक सत्र 2017- 20 की संशोधित परीक्षा तिथि घोषित
जेपीविवि स्नातक सत्र 2017- 20 की संशोधित परीक्षा तिथि घोषित

जेपीविवि स्नातक सत्र 2017- 20 की संशोधित परीक्षा तिथि घोषित

- जगलाल चौधरी कालेज में होगी प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा छपरा, 07 नवम्बर (हि.स.)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक खंड दो( सत्र 2017 -20) के परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा कर दी। परीक्षा का आयोजन 25 नवम्बर से किया जायेगा। 9 दिसम्बर तक परीक्षा संचालित किया जायेगा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है और सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव के मद्देनजर मास्क एवं ग्लव्स लगाकर आना अनिवार्य है। इसको लेकर सभी परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि कला, वाणिज्य तथा विज्ञान संकाय के स्नातक प्रतिष्ठा विषयों की परीक्षा 25 से लेकर 30 नवम्बर तक आयोजित किए जायेंगे। जबकि कला, वाणिज्य और विज्ञान स्नातक के सब्सिडरी और जेनरल परीक्षा 1 दिसंबर से 9 दिसम्बर तक आयोजित किए जायेंगे। इसी तरह वोकेशनल - प्रोफेशनल स्नातक तथा सब्सिडरी विषयों की परीक्षा 1 दिसंबर से 8 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए जगलाल चौधरी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां बायोटेक्नोलॉजी, बीबीए और बीएमसी की परीक्षाएं ली जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in