जेपीविवि में स्नातकोत्तर विभागों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू,  दूसरी मेधा सूची जारी
जेपीविवि में स्नातकोत्तर विभागों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, दूसरी मेधा सूची जारी

जेपीविवि में स्नातकोत्तर विभागों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, दूसरी मेधा सूची जारी

छपरा, 12 दिसम्बर (हि.स.)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों में सत्र 2018 -20 तथा सत्र 2020- 21 प्रथम सेमेस्टर मे नामांकन की प्रक्रिया 12 दिसम्बर से शुरू कर दिया गया है और 17 दिसम्बर तक यह प्रक्रिया चलेगी। कुलपति प्रोफेसर फारूक अली के आदेश के आलोक में सभी विभागाध्यक्षों ने नामांकन शुरू कर दिया है। छात्र कल्याण अध्यक्ष ने बताया कि 12 से 17 दिसंबर तक होने वाले नामांकन का डाटा प्रतिदिन यू एम आई एस वेब पोर्टल पर अपडेट करना है तथा नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के अगले दिन 18 दिसंबर को विश्व विद्यालय में इससे संबंधित विस्तृत ब्यौरा 18 दिसम्बर तक उपलब्ध कराना है, जिसके आधार पर तीसरी मेधा सूची जारी होगी। बताते चलें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में दो सत्र का नामांकन व पठन-पाठन एक साथ चल रहा है। इसके पहले चार पांच सत्र का नामांकन व परीक्षा एक साथ होती थी। नए कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी विभागों में सत्र को नियमित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in