जेपीविवि के पांच छात्र- छात्राओं का प्री आरडी परेड में हुआ चयन
जेपीविवि के पांच छात्र- छात्राओं का प्री आरडी परेड में हुआ चयन

जेपीविवि के पांच छात्र- छात्राओं का प्री आरडी परेड में हुआ चयन

- आगरा के बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय में होगा शिविर का आयोजन छपरा, 13 नवम्बर (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के परेड प्रीआरडी परेड आगरा (यूपी) में बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पांच छात्र -छात्रा शामिल होंगे। यह आयोजन 25 नवम्बर से शुरू होगा और चार दिसम्बर को समाप्त होगा। इस आशय की जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो हरिश्चंद्र ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए पांच छात्र छात्राओं का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विश्वविद्यालय स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का आयोजन किया गया था। इसके परिणाम की घोषणा की जा चुकी है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय से 2 छात्र तथा 3 छात्राओं का चयन किया गया है । कुलपति प्रो फारुक अली सहित अन्य ने सभी चुने स्वयं सेवकों को बधाई एवं आशीर्वाद दिया है। सीसीडीसी एवं पीआरओ प्रो हरिश्चंद ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय आगरा में 25 नवंबर से पूर्व गणतंत्र दिवस समारोह परेड का आयोजन हो रहा है, उसमे चयन के बाद ही स्वयं सेवकों को आगे दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह परेड में जाने का मौका मिलेगा। इसलिए सभी चुने हुए स्वय सेवकों को अभी कठिन परिश्रम करना होगा। आगरा जाने के पहले विश्व विद्यालय से कुलपति प्रो फारुक अली के द्वारा फ्लैग आफ किया जाएगा। टीम लीडर के रूप में डॉ कुमार पंकज कार्यक्रम पदाधकारी, एम एम महाविद्यालय गोपालगंज का चुनाव किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in