जेपीविवि के नए वित्त परामर्शी ने किया योगदान, संभाला कार्यभार
जेपीविवि के नए वित्त परामर्शी ने किया योगदान, संभाला कार्यभार

जेपीविवि के नए वित्त परामर्शी ने किया योगदान, संभाला कार्यभार

- कुलपति ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत छपरा, 12 दिसम्बर (हि.स.)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नए वित्त परामर्शी के रूप में अशोक कुमार पाठक ने शनिवार को अपना योगदान दिया तथा कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने नए वित्त परामर्शी को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया तथा कहा कि श्री पाठक के आने से विश्वविद्यालय के कार्यों को ऊंचाई तक ले जाने में उन्हें सहूलियत मिलेगी । उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के वित्त प्रबंधन में वित्त परामर्शी की काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है और आशा है कि श्री पाठक अपनी जिम्मेदारी को निभाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि श्री पाठक इसके पहले भारतीय रेल में डिप्टी चीफ विजिलेंस ऑफिसर के पद पर सोनपुर में कार्यरत रहे हैं और अपने कर्तव्य तथा दायित्व के प्रति निष्ठावान रहे हैं। इस मौके पर एफ ए राकेश कुमार मेहता, सीसीडीसी प्रोफेसर हरीश चंद्र, सोशल साइंस के डीन प्रोफेसर एके सिंह, कुलानुशासक डॉ केडी सिंह आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in