जीतनराम मांझी भी हुए कोरोना संक्रमित
जीतनराम मांझी भी हुए कोरोना संक्रमित

जीतनराम मांझी भी हुए कोरोना संक्रमित

-पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्थगित पटना, 14 दिसम्बर (हि.स.) । हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्थगित कर दी गई है। आगामी 18 दिसंबर को हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना था, लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है। पार्टी प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने कहा है कि कोरोना के कारण पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और अध्यक्ष का चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब राष्ट्रित कार्यकारिणी की बैठक की नई तारीख का एलान बाद में किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी की रिपोर्ट रविवार की शाम पॉजिटिव आई है। जीतनराम मांझी ने खुद रविवार की आधी रात को ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी साझा की है। इतना ही नहीं, मांझी ने अपनी पार्टी के उन तमाम नेताओं को भी कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा है, जो रविवार को हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए थे। जीतनराम मांझी फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं और उन्हें अब कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसी के मद्देनजर हम की बैठक को स्थगित कर दिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी फिलहाल स्थगित रहेगा। हालांकि राष्ट्रीय परिषद की रविवार को हुई बैठक में इस बात के संकेत मिले थे कि मांझी अब अपने बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन को पार्टी की कमान देने का मन बना चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in