जिले के प्रत्येक व्यक्ति का 56 प्रकार के खून जाँच एवं टेलीमेडिसिन कराकर बनेगा हेल्थ प्रोफाइल डाटा एवं ई-रिकार्ड - अर्जित चौबे
जिले के प्रत्येक व्यक्ति का 56 प्रकार के खून जाँच एवं टेलीमेडिसिन कराकर बनेगा हेल्थ प्रोफाइल डाटा एवं ई-रिकार्ड - अर्जित चौबे

जिले के प्रत्येक व्यक्ति का 56 प्रकार के खून जाँच एवं टेलीमेडिसिन कराकर बनेगा हेल्थ प्रोफाइल डाटा एवं ई-रिकार्ड - अर्जित चौबे

भागलपुर, 09 अगस्त (हि.स.)। एसएनबी। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो सह पूर्व प्रत्याशी भागलपुर विधानसभा अर्जित शाश्वत चौबे ने देश के प्रत्येक नागरिक का डिजिटल ई- हेल्थ रिकार्ड बनाये जाने के पूर्व होने वाले प्रूफ आफ कांसेप्ट- पीओसी एवं पायलट प्रोजेक्ट को भागलपुर से प्रारम्भ करने का आग्रह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से किया था। जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए 3 बी यानी भागलपुर, बक्सर एवं बनारस से एक साथ प्रारम्भ करने का लॉन्चिंग 5 अगस्त को भागलपुर सदर अस्पताल से वर्चुअली किया था। जिसके अंतर्गत स्वस्थग्राम संस्था जिसमे ऐक्युस्टर टेक्नोलॉजीस एवं ऑलसाल टेक्नोलॉजी ऐंड कंसल्टेंट्स ने अग्रीमेंट कर मोबाइल लैबोरेटरी-लबाइक द्वारा भागलपुर के लोगों को "चिकित्सा-चिकित्सक आपके द्वार" कार्यक्रम के माध्यम से डिजिटल चिकित्सा जाँच (डायगनास्टिक) सुविधा निःशुल्क प्रदान करेगा। अर्जित ने कहा कि भागलपुर के प्रत्येक मोहल्ले में बाइक- मोटर साईकल पर स्थापित लैब प्रत्येक व्यक्ति का खून सैम्पल लेकर 56 प्रकार का निःशुल्क जाँच करेगा और उनका रीयल टाइम डिजिटल हेल्थ प्रोफ़ाइल तैयार करेगा। अर्जित ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने देश के प्रत्येक नागरिक का डिजिटल ई-हेल्थ कार्ड बनाने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की घोषणा कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in