जिले के चारों विधानसभा के प्रेक्षकों के लिये संपर्क पदाधिकारी प्रतिनियुक्त
जिले के चारों विधानसभा के प्रेक्षकों के लिये संपर्क पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

जिले के चारों विधानसभा के प्रेक्षकों के लिये संपर्क पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

सहरसा, 15 अक्टूबर (हि.स.)।आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के सभी चार विधानसभाओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अलग-अलग प्रेक्षकों की तैनाती की गई है। प्रेक्षक आगामी 19 अक्टूबर से अपने-अपने विधानसभा का कार्य संभालेंगे। इनके अलावा चारों विधानसभाओं के लिए एक व्यय आब्जर्वर की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रेक्षकों एवं व्यय आब्जर्वर के जिला आगमन से लेकर संपूर्ण प्रवास अवधि में जिले में कार्य निष्पादन के लिए किसी तरह की असुविधा ना हो इसको लेकर प्रेक्षकों एवं आब्जर्वर के साथ संपर्क पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति जिलाधिकारी कौशल कुमार ने किया है। 74 विधानसभा के प्रेक्षक आईएएस श्रीकांत बनौथ के लिए लेबर सुपरिटेंडेंट उज्जवल पटेल, 75 सहरसा विधानसभा के प्रेक्षक आईएएस पवित्रा मंडल के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर रीजनल ऑफिस आशीष कुमार पांडे, 76 सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा के प्रेक्षक आईएएस अजय चौहान के लिए डीपीओ मनरेगा अफरोज आलम एवं 77 महिषी विधानसभा के प्रेक्षक आईएएस विनोद कुमार सुमन के लिए डीडब्ल्यूओ मनोज कुमार सहित व्यय ऑब्जर्वर आईआरएस हेमंत कुमार मीणा के लिए मनरेगा पीओ रजनीश कुमार को संपर्क पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in