जिला प्रशासन की निगरानी में मनाया गया मुहर्रम त्योहार
जिला प्रशासन की निगरानी में मनाया गया मुहर्रम त्योहार

जिला प्रशासन की निगरानी में मनाया गया मुहर्रम त्योहार

सहरसा,30 अगस्त(हि.स.)। कोरोना के इस संक्रमण काल में मुहर्रम सादा तरीके से रविवार को मनाया गया ।इस के मद्देनजर गृह मंत्रालय, बिहार सरकार एवं शिया सुन्नी समुदाय से जारी गाइडलाइन का पालन कर मनाया गया । इस बार ताजिया जुलूस पर प्रतिबंध रहने के कारण ना तो कोई जंगी तथा करतब दिखाने वाले दिखे जिस कारण लोगों में काफी मायूस देखा गया।मीर टोला के इम्तियाज आलम सहरसा बस्ती के मंसूर आलम तथा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अकबर हुसैन ने बताया कि इस बार इमामबाडे में काफी सुनापन रहा । इस बार ना तो कोई जुलुस तथा मेला का आयोजन हुआ और ना ही ताजिया का मिलन ही हुआ ।उन्होने बताया कि सामाजिक सदभावना का यह पर्व हिन्दू मुसलमान मिलकर मनाते है। जहाँ साम्प्रदायिक सद्भाव देखते ही बनता है ।उन्होने बताया कि मुहर्रम का पर्व गम का त्यौहार है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in