जल जीवन हरियाली के तहत पौधरोपण
जल जीवन हरियाली के तहत पौधरोपण

जल जीवन हरियाली के तहत पौधरोपण

गया, 31 जुलाई (हि.स.)।गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शुमार बाराचट्टी प्रखंड के बभनदेव गांव और आसपास के इलाके में शुक्रवार को बीवीपेसरा कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार के नेतृत्व में नीम, शीशम, पीपल, आंवला, कटहल, महोगनी आदि के पौधे लगाए गए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया । केन्द्रीय गृह मंत्रालय तथा बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सशस्त्र सीमा बल की ओर से वृक्षारोपण अभियान संचालित किया गया है। असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने बताया कि लगभग 70 पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सशस्त्र सीमा बल नक्सल विरोधी अभियान के अलावा जन कल्याण कार्यक्रम, वन जीव संरक्षण तथा पौधारोपण अभियान के साथ गया जिले को महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है ।सशस्त्र सीमा बल के कर्मी नक्सल विरोधी अभियान के तहत गत माह गया के हार्डकोर नक्सली रविंद्र पासवान, कपिल देव यादव व विनोद यादव को स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार करने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर एसएसबी के मोहम्मद समसुद्दीन, सतेन्द्र प्रसाद ,विजय कुमार के अतिरिक्त स्थानीय ग्रामीण इस कार्यक्रम में शामिल हुए। हिंदुस्थान समाचार/ पंकज कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in