जयप्रकाश विश्वविद्यालय में ऑनलाइन दीक्षांत समारोह का होगा आयोजन
जयप्रकाश विश्वविद्यालय में ऑनलाइन दीक्षांत समारोह का होगा आयोजन

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में ऑनलाइन दीक्षांत समारोह का होगा आयोजन

छपरा, 12 दिसम्बर (हि.स.) ।जयप्रकाश विश्वविद्यालय में ऑनलाइन दीक्षांत समारोह आयोजन की तैयारी को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी। इसकी जानकारी कुलपति प्रो फारूक अली ने दी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर कोर कमेटी की बैठक कर ली गई है, जिसमें विभिन्न कमेटियों के गठन का निर्णय लिया गया। साथ ही कुलपति की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया। गठित कमेटी आयोजन से जुड़े तैयारी पर नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव को लेकर दीक्षांत समारोह का आयोजन पहली बार ऑनलाइन किया जायेगा। समारोह में सोशल डिस्टेंस तथा कोरोना के संक्रमण निरोधी उपाय करना कठिन है। इस लिहाज से कुलाधिपति सह राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह का ऑनलाइन आवेदन करने का आदेश दिया है, जिसके मद्देनजर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। कुलपति ने बताया कि 15 से 20 जनवरी के बीच किसी भी दिन ऑनलाइन दीक्षांत समारोह का आयोजन करने का आदेश कुलाधिपति सह राज्यपाल ने दिया है।इसमे से किसी भी तिथि की अंतिम रूप से घोषणा कुलाधिपति सह राज्यपाल की सहमति प्राप्त होने के बाद की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोर कमेटी के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है और उन्हें इसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू करने का निर्देश दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in