जयनगर-जनकपुर-वर्दीवास रेलखंड को अविलम्ब चालू करने की मांग
जयनगर-जनकपुर-वर्दीवास रेलखंड को अविलम्ब चालू करने की मांग

जयनगर-जनकपुर-वर्दीवास रेलखंड को अविलम्ब चालू करने की मांग

मधुबनी, 16 दिसम्बर (हि.स.)।जिला के सीमावर्ती क्षेत्र जयनगर-जनकपुर(नेपाल)रेलखंड पर शीघ्र ट्रेन परिचालन शुरू करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल ने रेल मंत्रालय व विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर अविलम्ब इस रेल परियोजना को चालू करने की मांग दोहराई है।अभी तक इस रेल परियोजना को हैण्ड ओवर करने की प्रक्रिया पूरा नही होने से नेपाल सीमावर्ती इलाके के लोगों में आक्रोश बढ रहा है। विभागीय सूत्र ने बताया कि इस रेल मार्ग पर यात्रा करने की आकांक्षा रखने वाले यात्रियो को अभी और इन्तजार करना पर सकता है।जबकि यहां पर रेल परियोजना बन कर तैयार है।कुछ दिन पूर्व दोनो देश के अधिकारियों के समक्ष रेल पटरी का ट्रायल भी हो चुकी है।विवाह पंचमी के अवसर पर ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी। सामरिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण अन्तर्राष्टीय महत्व के जयनगर-जनकपुर-वर्दीवास (नेपाल) आमान परिवर्तन परियोजना बीते करीब दो वर्षो से बनकर तैयार है।750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना का निर्माण कार्य परियोजना एजेेंसी इरकान के द्वारा किया गया है।निर्माण ऐजेन्सी इरकान के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि इस परियोजना के जयनगर-कुर्था खंड पर निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।जबकी कुर्था से बिजलपूरा तक लगभग 17 किलोमीटर में कार्य तेजी से चल रहा है।इसे मार्च 21 तक पूरा करने का लक्ष्य है। नवनिर्मित रेलखंड पर ट्रेन परिचालन शुरु होने को लेकर बताया कि इसका निर्णय नेपाल सरकार के द्वारा किया जाना है।फिलहाल कोविड19 को लेकर दोनो देशो के बीच आवागमन पूर्णतः बंद है। ट्रेन शुरु होने की संभावना नगण्य है। बताया कि ट्रेन परिचालन शुरु होने के मामले मे ताजा प्रगति यही है कि परियोजना के हैण्ड ओवर की प्रक्रिया पूरा करने के लिये नेपाल सरकार ने 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है। रेल परियोजना के सुपुर्दी के लिए निर्माण कंपनी तैयार है।दोनो देश के बीच के वार्ता केे बाद हैण्ड ओवर कर दिया जाएगा।करीब 70 किलोमीटर लम्बी इस रेल मार्ग में मात्र दो किलोमीटर भारत परिक्षेत्र में पड़ता है। शेष भाग नेपाल में पड़ता है।अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से सटे इस नेपाली भूभाग मे अद्यतन परिवहन सेवा की स्थिति दयनीय बना हुआ है।नतीजा इस इलाके के लोग ट्रेन परिचालन शुरू होने का इंतजार बहुत पहले से कर रहे हैैं।अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से सटे जयनगर समेत अन्य भारतीय क्षेत्र के लोगो के लिये भी इस परियोजना का विशेष महत्व है। इस रेल मार्ग के चालू हो जाने से जनकपुर समेत नेपाल के विभिन्न जगहो तक पहुंचने के लिये सुगम यातायात व्यवस्था उप्लब्ध हो जाएगी । हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in