जनवरी के प्रथम सप्ताह में बाबाजी के जन्म स्थान परसरमा में बनेगी भव्य कुटी
जनवरी के प्रथम सप्ताह में बाबाजी के जन्म स्थान परसरमा में बनेगी भव्य कुटी

जनवरी के प्रथम सप्ताह में बाबाजी के जन्म स्थान परसरमा में बनेगी भव्य कुटी

सहरसा,20 दिसम्बर(हि.स.)।बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं जी के अवतरण सह महानिर्वाण दिवस पर आयोजित लक्ष्मीनाथ गोसाईं महोत्सव सह सरबा सद्भावना यात्रा को सफल करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी सरबा भाइयों को गोस्वामी लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन के महासचिव शैलेश कुमार झा ने आभार प्रकट किया। बाबाजी की असीम अनुकंपा से परसरमा मुखीया गुंजन जी एवं कलानंद जी के सानिध्य में गठित गोस्वामी लक्ष्मीनाथ युवा मंच परसरमा के द्वारा यह आश्वस्त किया गया है कि 2021 के प्रथम महीने में ही बाबाजी कुटी परसरमा में भव्य भवन निर्माण का कार्य आरंभ होगा। शैलेश कुमार झा ने सर्वप्रथम बाबाजी की कर्मभूमि बनगांव से विभिन्न कुटी होते हुए बाबाजी की जन्मभूमि तक जाने वाली इस लंबी यात्रा के लिए सबसे पहला धन्यवाद कोसी कमिश्नरी की राजधानी कहा जानेवाला बनगांव ग्राम के तमाम सरबा भाइयों, बहनो एवं माताओं को दिया जो अत्यधिक ठंढ में भी बाबाजी की जन्मभूमि परसरमा में हुई भजनसंध्या एवं महाआरती के अंतिम क्षण रात्रि के 9 बजे तक डटे रहे। उन्होंने कहा किवहीं बाबाजी के तमाम अन्य चरणानुरागी सरबा भाइयों, माताओं एवं बहनें भी धन्यवाद की पात्र हैं जिन्होंने इस यात्रा में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष शारीरक, मानसिक एवं आर्थिक रुप से अपना सहयोग किया। सबसे अद्भुत नजारा बाबाजी रथ एवं काफिले के ऊपर ग्रामीणों द्वारा की जा रही पुष्पवृष्टि था। ऐसा लग रहा था मानों आकाश स्वयं ही परमपूजनीय बाबाजी के सरबा का स्वागत पुष्पवर्षा के माध्यम से कर रहा हो और जब गौरीशंकर धाम बिहरा में अगुवाई के लिए परसरमा से आए हुए रथ एवं सरबा भाइयों का मिलन हुआ तो वहां की छटा अवर्णनीय है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/हिमांशु शेखर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in