जदयू का चिराग पासवान पर पलटवार, कहा
जदयू का चिराग पासवान पर पलटवार, कहा

जदयू का चिराग पासवान पर पलटवार, कहा

तेजस्वी की पूंछ पकडकर बन रहे नरेंद्र मोदी का हनुमान।पूछा, 10 नवम्बर के बाद क्या नजर आएंगे चिराग। पटना, 04 नवम्बर (हि.स.) । बिहार में तीसरे चरण के मतदान से पहले जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच घमासान तेज हो गया है। बुधवार को चिराग पासवान ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि जदयू सिर्फ महागठबंधन का डर दिखाकर चुनाव जीतना चाहती है। खुद पांच साल क्या किया यह राज किसी को पता नहीं?इस पर पलटवार करते हुए जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने भी एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि हमने क्या किया यह देश के साथ दुनिया ने भी देखा,लेकिन अंधों को नहीं दिखेगा। तेजस्वी की पूंछ पकड़कर मोदी जी का हनुमान बन रहे हैं। मंत्री नीरज कुमार ने भी तेजस्वी के साथ चिराग पर हमला बोला। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा-द्वितीय चरण के मतदान में भी बिहार की अमनपसंद और विकासोन्मुख जनता ने एनडीए को अपना समर्थन देकर होटवार, बेऊर और तिहाड़ से संचालित महागठबंधन एवं जंगलराज के पैरोकार लोजपा को सिरे से खारिज कर दिया है। बिहार की जनता ने यह दिखा दिया है कि अब वह इनके राजनीतिक मकड़जाल में फंसने वाली नहीं है। चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि जदयू सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर वोट मांग रही है। जदयू के नेता आते हैं और सिर्फ़ केंद्र सरकार की योजना गिनवा कर चले जाते हैं। सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर और महागठबंधन का डर दिखाकर चुनाव जीतना चाहते हैं। जदयू ने बिहार को बर्बाद कर दिया है। चुनाव के बाद भाजपा और लोजपा की गठबंधन वाली सरकार ही बनेगी। जदयू ने पूछा-10 नवम्बर के बाद नज़र आएंगे आप? चिराग के इन हमलों पर जदयू ने पलटवार करते हुए पूछा है कि क्या 10 नवम्बर के बाद भी वह नज़र आएंगे। अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा-तेजस्वी की पूंछ पकड़ के मोदी जी का हनुमान बन रहे हैं। 10 नवंबर के बाद क्या नज़र आएंगे आप? पारिवारिक युवराज का अंत इस चुनाव में तय होगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in