जंगलराज और नक्सलवाद से निकालकर बदला बिहार को  :नीतीश कुमार
जंगलराज और नक्सलवाद से निकालकर बदला बिहार को :नीतीश कुमार

जंगलराज और नक्सलवाद से निकालकर बदला बिहार को :नीतीश कुमार

आरा,18 अक्टूबर(हि. स.)।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जंंगलराज और नक्सलवाद खत्म करके हमने राज्य मेें कानून का राज कायम किया। तरारी कभी नक्सलवाद का केेंद्र था। लालू जी के राज मेें यहां नरसंंहारों की पृृष्ठभूमि तैैैयार होती थी। एनडीए की सरकार बनने के बाद यहां अमन चैैैन कायम किया। मुुख्यमंत्री ने रविवार को तरारी मे आयोजित चुुुुनावी सभा मेें यह बात कही। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी थे। भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता और एनडीए उम्मीदवार कौशल कुमार विद्यार्थी की जीत सुनिश्चित करने के लिए दोनों ने संयुक्त चुनाव प्रचार किया। तरारी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को सुनने के लिए हजारोंं की संख्या में स्थानीय मतदाता और नागरिक जुटे हुए थे।सबने भाजपा और जदयू के दोनोंं नेताओंं का भव्य स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि तरारी में चुनावी लड़ाई सीधे एनडीए और महागठबंधन के बीच है।तीसरे विकल्प की यहां कोई पूछ नहींं है।इसलिए कहींं गुमराह होने की जरूरत नहींं है और एनडीए उम्मीदवार को कमल का बटन दबाकर भारी मतों से जिताने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यहां स्कूलों को सुदृढ किया गया।अस्पतालों में डॉक्टर और नर्स की व्यवस्था की गई।बिजली,पानी जैसी आवश्यक सुविधाएं बहाल कर 15 वर्षो में तरारी में विकास की किरणें पहुंचाई गई हैंं।तरारी विकास के रास्ते पर चल पड़ा है और अब इसकी रफ्तार रुकने वाली नहींं है। महागठबंधन तरारी और बिहार को एकबार फिर उसी लालटेन युग मे ले जाने को बेताब है जिस लालटेन की रौशनी में अपहरण एक उद्योग बन गया था। आतंक,हत्या,बलात्कार,रंगदारी,लूट ये सब बातें चरम पर पहुंच गई थींं। महागठबंधन बिहार के विकास को ठप करने पर तुला हुआ है लेकिन आपको सजग और सतर्क रहने की जरूरत है। 28 अक्टूबर को चुनाव के दिन अपना एक- एक कीमती मत कौशल कुमार विद्यार्थी को दें और कमल निशान पर बटन दबा कर तरारी में अमन चैन और विकास का मार्ग प्रशस्त करें। तरारी के मतदाताओं को एनडीए उम्मीदवार की शानदार और ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने को ले चुनाव प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण देकर पंचायती चुनाव में उन्हें जनप्रतिनिधि बनने का अवसर दिया।सिपाही की बहाली में महिलाओं और लड़कियों को आरक्षण दिया और नतीजा है कि आज बिहार में महिला सिपाहियों की संख्या सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि कन्या उत्थान योजना के तहत छात्राओं को पैसे दिए और उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करने की तरफ प्रेरित किया।जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना करने की शुरुआत की और मेडिकल कॉलेज सहित कई संस्थान स्थापित करने की शुरुआत की।पुल, पुलिया, सड़क,स्वास्थ्य,शिक्षा,पानी सहित सभी बुनियादी सुविधाओं को बहाल कर गांंवोंं के विकास का अलख जगाया। सभा को संबोधित करते हुए राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के विकास को रोकने की महागठबंधन की सभी साजिशें नाकाम होंगी और एनडीए को मतदाता भारी बहुमत देकर सत्ता में लाएंगे। उन्होंने कहा कि पति- पत्नी की सरकार ने 15 वर्षोंं के शासन में बिहार की जनता को भय और आतंक के साये में धकेल दिया।जंगलराज की चपेट में आकर बिहार 15 सालों तक कराहता रहा। अब महागठबंधन एक बार फिर जंगलराज लाने को वोट मांग रहा है किंतु बिहार की जनता ने एनडीए को सत्ता में लाने की ठान ली है।बिहार की जनता कतई महागठबंधन को सत्ता में लाने को तैयार नहींं है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटालों की नींव पर खड़ी कांग्रेस,जंगलराज की प्रतीक बनी राजद और नक्सलवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाला माले का महागठबंधन बिहार विधानसभा के इस चुनाव में जनता की ताकत से धराशायी होने वाला है और एनडीए को अपार बहुमत मिलने जा रहा है।इसलिए कहींं किसी की बातों में आने की जरूरत नहींं है और एनडीए उम्मीदवार को विजयी बनाने में पूरी ताकत झोंक देने की जरूरत है। सभा मेंं एनडीए उम्मीदवार और भाजपा नेता कौशल कुमार विद्यार्थी, पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर,भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी,दीपक सिंह,जनतादल यूनाइटेड ने वरिष्ठ नेता मनोज उपाध्याय सहित कई लोग मंच पर मौजूद थे। जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के नयका टोला मैदान में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जनतादल यूनाइटेड की नेत्री और एनडीए उम्मीदवार सुषुमलता को भारी मतों से जिताने की जगदीशपुर के नागरिकों से अपील की। सभा मे मंच पर एनडीए उम्मीदवार मौजूद थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in