छपरा के रास्ते गाजीपुर- कोलकाता के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेन

छपरा के रास्ते गाजीपुर- कोलकाता के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेन
छपरा के रास्ते गाजीपुर- कोलकाता के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेन

छपरा, 07 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी अतिरिक्त ट्रेन का परिचालन शुरू करने की घोषणा की है। इसकी जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 03121 कोलकाता - गाजीपुर सिटी साप्ताहिक 13 दिसम्बर से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को कोलकाता से 20.05 बजे प्रस्थान कर दुर्गापुर से 22.13 बजे, आसनसोल से 22.49 बजे, मधुपुर से 23.57 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 00.24 बजे, झाझा से 01.50 बजे, क्यूल से 02.35 बजे, हाथीदह से 03.02 बजे, बख्तियारपुर से 03.52 बजे, पटना से 05.05 बजे, पाटलिपुत्र से 05.45 बजे, दिघवारा से 06.37 बजे, छपरा से 07.45 बजे तथा बलिया से 08.50 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 10.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में 03122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 दिसम्बर से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को गाजीपुर सिटी से 13.55 बजे प्रस्थान कर बलिया से 14.55 बजे, छपरा से 16.50 बजे, दिघवारा से 17.43 बजे, पाटलिपुत्र से 19.25 बजे, पटना से 20.05 बजे, बख्तियारपुर से 20.57 बजे, हाथीदह से 21.36 बजे, कियूल से 22.15 बजे, झाझा से 23.45 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 00.17 बजे, मधुपुर से 00.44 बजे, आसनसोल से 02.01 बजे तथा दुर्गापुर से 02.31 बजे छूटकर कोलकाता 05.15 बजे पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 03125 कोलकाता -गाजीपुर सिटी साप्ताहिक 17 दिसम्बर से अगले आदेश तक प्रत्येक गुरुवार को कोलकाता से 22.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन वर्धमान से 00.06 बजे, दुर्गापुर से 00.58 बजे, आसनसोल से 01.36 बजे, धनबाद से 02.55 बजे, गया से 06.00 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 09.00 बजे तथा वाराणसी से 10.30 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 12.25 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 03126 गाजीपुर सिटी - कोलकाता साप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 दिसम्बर से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को गाजीपुर सिटी से 23.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन वाराणसी से 01.10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 02.35 बजे, गया से 04.50 बजे, धनबाद से 08.45 बजे, आसनसोल से 09.59 बजे, दुर्गापुर से 10.27 बजे तथा बर्धमान से 11.23 बजे छूटकर कोलकाता 13.05 बजे पहुंचेगी । हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in