छपरा- औङीहार रेल खंड के सिग्नल सिस्टम को किया जायेगा अपग्रेड : महाप्रबंधक
छपरा- औङीहार रेल खंड के सिग्नल सिस्टम को किया जायेगा अपग्रेड : महाप्रबंधक

छपरा- औङीहार रेल खंड के सिग्नल सिस्टम को किया जायेगा अपग्रेड : महाप्रबंधक

छपरा,07 नवम्बर (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- औङीहार, छपरा- थावे रेल खंड के सिग्नल सिस्टम को अपग्रेड किया जायेगा। उक्त बातें रेल महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि केबल कटने की घटनाओं को रोकने के लिए केबिल रूट लोकेटर का प्रयोग करने निर्देश दिया गया है। उन्होंने विभिन्न विभागों, कार्य प्रणाली एवं उपलब्धियों की चर्चा करते कहा कि सिगनल एवं दूरसंचार तथा सुरक्षा को दुरुस्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण व प्रभावी कदम उठाया गया है। महाप्रबन्धक त्रिपाठी ने कहा कि चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान केबिल कटने की घटनाओं के कारण कई तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसको रोकने के लिये केबल की लोकेशन जानने के लिए केबल रूट लोकेटर का प्रयोग करने का निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिगनल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा सिगनलिंग सिस्टम को अपग्रेड करने का कार्य तय समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। त्रिपाठी ने कहा कि ई-डास (ड्राइंग एप्रूवल सिस्टम) पर काम करने को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा ई-आफिस के सुचारू रूप से काम करने के लिये नेट की स्पीड भी बढ़ाई जा रही है । उन्होंने कहा कि ई-आफिस पर काम करने वाले कर्मचारियों को समुचित प्रशिक्षण दिये जाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि सिगनल वर्कशाप में बनी प्वाइन्ट मशीनों की आपूर्ति पूर्वोत्तर रेलवे के अतिरिक्त अन्य रेलों में भी की जाती है। यहाँ पर इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर बनाने का भी कार्य होता है। महाप्रबन्धक ने कहा कि अप्रिय घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सुरक्षा से जुड़े सभी मामलों की जांच प्रभावी ढंग से निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया है और ट्रेनों में एलार्म चेन पुलिंग की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिये है। उन्होंने रेल यात्रियों एवं सम्पत्ति की सुरक्षा हर स्तर पर सुनिश्चित किये जाने के लिये समर्पित एवं समेकित प्रयास किये जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in