चुनावी सरगर्मी के बीच बिहार में मिले 1727 संक्रमित मरीज
चुनावी सरगर्मी के बीच बिहार में मिले 1727 संक्रमित मरीज

चुनावी सरगर्मी के बीच बिहार में मिले 1727 संक्रमित मरीज

सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची डेढ़ लाख के समीप अबतक राज्य में 741 लोगों की कोरोना से हो चुकी है मौत पटना, 05 सितम्बर (हि.स.) । चुनावी मोड में आ चुके बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होने लगी है तो दूसरी तरफ रोजाना कोरोना से संक्रमित हजारों मरीजों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी अपडेट के अनुसार बिहार में कुल 1727 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,45,861 हो गई है। बिहार में फिलहाल 18,708 कोरोना के एक्टिव मरीजों का यहां इलाज चल रहा है। बीते शुक्रवार को राज्य में कुल 13 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 741 हो गया है। बिहार के लोगों के लिए राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे के भीतर 1435 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब एक लाख, 26 हजार, 411 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को राज्य में कुल 1727 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर कुल 1,50,195 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है। इसके साथ ही राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 37,21,205 जा पहुंचा है। सूबे का रिकवरी रेशियो 87.70 फ़ीसदी दर्ज किया गया है, जबकि अभी भी राज्य में 18,708 एक्टिव केस मौजूद हैं। शनिवार को सबसे अधिक 220 संक्रमित मरीज राजधानी पटना में मिले हैं जबकि मुजफ्फरपुर में 126 मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई है। इसके अलावा पूर्णिया से 98, अररिया से 83, औरंगाबाद 50, बांका में 27, बेगुसराय में 53, भागलपुर में 52, भोजपुर में 19, दरभंगा में 35, पूर्वी चम्पारण में 73, बक्सर में 29, गोपालगंज में 40, कैमूर में 58, मधुबनी में 67, सारण में 24, सिवान में 17 और मुंगेर में पांच संक्रमित मिले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in