चुनावी माहौल में कोरोना संक्रमित हो रहे लोग
चुनावी माहौल में कोरोना संक्रमित हो रहे लोग

चुनावी माहौल में कोरोना संक्रमित हो रहे लोग

बिहार में मिले 1173 नए कोरोना संक्रमित मरीज कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 2.03 लाख के पार पटना, 17 अक्टूबर (हि.स.) । बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना वायरस का कहर लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। सूबे के सभी 38 जिलों से कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को राज्य में एक बार फिर कोरोना के कुल 1173 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। इनमें सबसे अधिक 251 मरीज राजधानी पटना से पाए गए हैं। इन नए 1173 मरीजों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो लाख, तीन हजार, 060 हो गया है। बिहार में फिलहाल 11,822 कोरोना के मरीज हैं। राजधानी पटना में तो कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पटना में एक बार फिर सबसे ज्यादा 251 नए मामले सामने आये हैं। राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 981 हो गया है। बिहार के लिए राहत की बात है कि महज 24 घंटे के भीतर 1454 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख, 90 हजार, 256 हो चुकी है। इस मामले में बिहार ने एक नया रिकार्ड भी बनाया है। राज्य के अंदर लगभग 94.24 प्रतिशत से भी अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जो कि देश में किसी भी अन्य राज्य से ज्यादा है। इतना ही नहीं, भारत में कोरोना से ठीक होने वाले के आंकड़े से भी बिहार 10 प्रतिशत आगे चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in