चुनाव ड्यूटी में बिहार राज्य ग्राम रक्षा दल को लगाने का अनुरोध
चुनाव ड्यूटी में बिहार राज्य ग्राम रक्षा दल को लगाने का अनुरोध

चुनाव ड्यूटी में बिहार राज्य ग्राम रक्षा दल को लगाने का अनुरोध

पटना, 7 अक्टूबर(हि स)। बिहार में तीन चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण के लिए नामांकन जारी है। चुनाव आयोग लगातार स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। वहीं बिहार राज्य ग्राम रक्षा दल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार से ग्राम रक्षा दल को चुनाव ड्यूटी में लगाने का अनुरोध किया है। संगठन के अध्यक्ष डॉ. गौतम सिंह व सचिव उपेन्द्र कुशवाहा ने इस संबंध में आयोग को अनुरोध पत्र सौंपा है। बिहार राज्य ग्राम रक्षा दल के उपाध्यक्ष श्याम बाबू सिंह, सचिव उपेन्द्र कुशवाहा, दक्षिण बिहार प्रभारी जितेन्द्र प्रसाद ने अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर आवेदन दिया है। पत्र में कहा गया है कि ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने विभिन्न अवसरों पर प्रदेश एवं केन्द्र सरकार को अपनी सेवा देकर मदद करती रही है। लॉकडाउन में ग्राम रक्षा दल ने राज्य के विभिन्न जिलों के थानों में कानून - व्यवस्था संभालने में प्रशासन की मुस्तैदी से सेवा दी है। इसलिए इन्हें चुनाव ड्यूटी में लगाना चाहिये। हिन्दुस्थान समाचार/मुरली/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in