चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग ने ब्रांड एम्बेसडरों के साथ की बैठक
चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग ने ब्रांड एम्बेसडरों के साथ की बैठक

चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग ने ब्रांड एम्बेसडरों के साथ की बैठक

मधेपुरा,08 अक्टूबर (हि.स.)। समाहरणालय सभागार में स्वीप कोषांग ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की सहभागिता बढाने के लिए महाविद्यालयों के ब्रांड एम्बेसडरों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में मतदाताओं को चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करने की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी एवं निर्णय लिये गये। बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड—19 की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं से मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए किये जा रहे उपायों पर विस्तारपूर्वक विचार किया गया। साथ ही सभी ब्रांड एम्बेसडरों को निर्देशित किया गया कि मैराथन दौड़, प्रभातफेरी, निर्वाचन सम्बन्धी क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा छात्रों को चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करें। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने की। इस मौके पर अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार शैव, नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /प्रशांत कुमार/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in