चुनाव आयोग के प्रेक्षकों ने लिया तैयारी का जायजा
चुनाव आयोग के प्रेक्षकों ने लिया तैयारी का जायजा

चुनाव आयोग के प्रेक्षकों ने लिया तैयारी का जायजा

खगड़िया, 18 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में खगड़िया जिले में 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का चुनाव आयोग के प्रेक्षकों ने जायजा लिया। जिला सभागार कक्ष में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ,पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार,उपविकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा एवं सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारियों,सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में में खगड़िया जिले में की जा रही निर्वाचन संबंधी जानकारी देते हुए बताया गया कि खगड़िया जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए हर जोन व सेक्टर के लिए एक-एक जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जो अपने सेक्टर के सभी पोलिंग सेंटरों व बूथों का निरीक्षण करके वहां बिजली, पानी, रैंप, पोलिंग पार्टियों के बैठने, मतदान और सुरक्षा-व्यवस्था आदि की व्यवस्था करेेंगे। बैठक में बूथ की संख्या, महिला पुरुष मतदाताओं की संख्या, जेंडर रेसियो,नदी पार अवस्थित मतदान केंद्र की संख्या, स्वीप संबंधित गतिविधियों के किये गए कार्य,मतदान कर्मियों के लिए चल रहे प्रशिक्षण कार्य तथा अन्य कोषांग से संबंधित कार्यो की जानकारियां दोनों प्रेक्षकों को दी गयी। निर्वाचन आयोग की तरफ से डॉ. पार्थ सारथी मिश्र, सामान्य प्रेक्षक (बेलदौर एवं परबत्ता वि.स.क्षेत्र), एम.जे.प्रदीप चंद्रन,सामान्य प्रेक्षक (अलौली व खगड़िया वि.स.क्षेत्र) डॉ. विकास पाठक पुलिस प्रेक्षक और विनोद कुमार को व्यय प्रेक्षक के रूप में जिले में तैनाती की गयी। हिन्दुस्थान समाचार/ अजिताभ/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in