चुनाव आयोग की दो सदस्यीय  टीम ने की  मुज़फ़्फ़रपुर में समीक्षा
चुनाव आयोग की दो सदस्यीय टीम ने की मुज़फ़्फ़रपुर में समीक्षा

चुनाव आयोग की दो सदस्यीय टीम ने की मुज़फ़्फ़रपुर में समीक्षा

मुज़फ़्फ़रपुर , 14 सितम्बर (हि.स.)। मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले में सोमवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और चंद्रभूषण कुमार ने मुज़फ़्फ़रपुर के एक निजी होटल में तिरहुत प्रमंडल,दरभंगा प्रमंडल तथा कोसी प्रमंडल के सभी 12 जिलों के जिला पदाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनाव से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में तीनों प्रमंडलों के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे । बैठक में निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को कई निर्देश दिये। खासकर चुनाव के दौरान कोरोना के तहत जारी निर्देश का पालन कराने और सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की जबाबदेही भी दी गयी।कहा गया कि लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन कराने और विकलांग मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए समुचित व्यवस्था हो। दूसरी ओर बाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव को लेकर भी अधिकारियों के साथ गहन बातचीत की और कई निर्देश भी दिए गए। हिंदुस्थान समाचार / मनोज/ हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in