चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष की स्मृति में बनेंगे तीन प्रेक्षा गृह : मंगल पांडेय
चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष की स्मृति में बनेंगे तीन प्रेक्षा गृह : मंगल पांडेय

चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष की स्मृति में बनेंगे तीन प्रेक्षा गृह : मंगल पांडेय

बेतिया, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में होगा ऑडिटोरियम मुजफ्फरपुर में प्रेक्षा गृह के निर्माण लिए 41.86 करोड़ की मंजूरी पटना, 10 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष की स्मृति में राज्य में तीन भव्य प्रेक्षागृह बनाये जायेंगे। जिन जिला मुख्यालयों में आडिटोरियम का निर्माण होना है उनमें पूर्वी चंपारण के मोतिहारी, पश्चिम चंपारण के बेतिया और मुजफ्फरपुर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कला के समग्र विकास के साथ ही संबंधित अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रथम चरण में मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय में प्रस्तावित दो हजार लोगों की क्षमता वाले प्रेक्षा गृह के निर्माण के लिए विभाग ने 41.86 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। प्रेक्षा गृह का निर्माण भवन निर्माण विभाग करेगा। इसके लिए कार्यान्वयन एजेंसी (भवन निर्माण विभाग) ने नक्शा के अनुरूप प्राक्कलन की 41.86 करोड़ की राशि अनुमोदित की जिस पर विभाग ने मंजूरी की मुहर लगाते हुए संलेख लोक वित्त समिति को भेजा है। स्वीकृत योजना के तहत प्रेक्षा गृह में कन्वेंशन सेन्टर, ऑडियो विजुअल कक्ष, आर्ट गैलरी, महिला-पुरूष कलाकारों के लिए दो ग्रीन रूम, वीआईपी लांज, डिजी सेट सहित अन्य अवयवों का निर्माण किया जायेगा। मंत्री पांडेय ने बताया कि चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में राज्य सरकार की ओर से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। महात्मा गांधी के नेतृत्व में 1917 में ब्रिटिश हुकूमत द्वारा किसानों पर अत्याचार के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन हुआ था जिसे 'चंपारण सत्याग्रह' के नाम से जाना जाता है। महात्मा गांधी का यह पहला 'डिसओबिडियेंस मूवमेंट' था। इसी आंदोलन के बाद से गांधीजी को 'बापू' कहा जाने लगा। मुजफ्फरपुर में प्रेक्षा गृह के निर्माण का काम वितीय वर्ष 2021-22 में पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in