चम्पारण के ब्रांड को न सिर्फ राज्य, देश बल्कि विदेशों तक पहुंचायें उद्यमी
चम्पारण के ब्रांड को न सिर्फ राज्य, देश बल्कि विदेशों तक पहुंचायें उद्यमी

चम्पारण के ब्रांड को न सिर्फ राज्य, देश बल्कि विदेशों तक पहुंचायें उद्यमी

बेतिया, 19 सितम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आप सभी उद्यमियों को विभिन्न प्रकार के टेक्सटाइल्स, फुटवेयर, सैनेटरी पैड आदि के प्रोडक्शन की शुरूआत करने के लिए जिले में एक काॅमन वर्किंग प्लेस उपलब्ध कराया गया है। यह एक बेहतरीन प्लेटफाॅर्म है। सभी उद्यमी मिल जुल कर अपने-अपने उद्योगों का संचालन करें तथा चम्पारण के ब्रांड को न सिर्फ राज्य, देश बल्कि विदेशों तक पहुंचायें। यहां से निकलने वाले टेक्सटाइल्स अथवा अन्य ब्रांडों की गुणवत्ता ऐसी हो कि एक बार उपयोग कर लेने वाला व्यक्ति बार-बार इसी ब्रांड की चाह रखे। उन्होंने कहा कि आप सभी अपना-अपना उद्यम लुधियाना, सूरत, अमृतसर, जालंधर, गुजरात आदि जगहों पर संचालित कर रहे थे। अब आप इसी जिले में अपना उद्योग संचालित करेंगे। इससे यहां के निवासियों को भी रोजगार मिलेगा तथा चम्पारण का नाम देश, विदेशों में रौशन भी होगा। इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र है। जिला प्रशासन लाॅकडाउन प्रारंभ होने के समय से ही आप सभी का हर संभव प्रयास कर रहा है तथा आगे भी करता रहेगा। जिलाधिकारी शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में इसी जिले में अपने प्रोडक्शन की शुरूआत करने वाले उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आप सभी आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करेंगे तो आपको ज्यादा परेशानियों का शिकार नहीं होना पड़ेगा। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in