ग्वालियर-बरौनी मेल का 31 जनवरी तक होगा परिचालन
ग्वालियर-बरौनी मेल का 31 जनवरी तक होगा परिचालन

ग्वालियर-बरौनी मेल का 31 जनवरी तक होगा परिचालन

छपरा, 25 दिसम्बर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04185 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 बढ़ा कर से 31 जनवरी तक किया जोयगा। यह ट्रेन ग्वालियर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को चलायी जायेगी तथा 04186 बरौनी - ग्वालियर विशेष गाड़ी के संचलन का अवधि विस्तार 02 जनवरी से बढ़ा कर 01 फरवरी तक किया जायेगा। यह ट्रेन बरौनी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को चलायी जायेगी। इस गाड़ी के संचलन समय में भी परिवर्तन किया गया है। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। इस आशय की जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। - 04185 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन ग्वालियर से 12.00 बजे प्रस्थान कर डबरा से 12.38 बजे, दतिया से 13.06 बजे, झांसी से 14.00 बजे, ऊरई से 15.40 बजे, कालपी से 16.12 बजे, पोखरायां से 16.32 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 18.50 बजे, उन्नाव से 19.30 बजे, लखनऊ से 20.45 बजे, बाराबंकी से 21.30 बजे, बुढ़वल से 21.56 बजे, करनैलगंज से 22.26 बजे, गोण्डा से 23.10 बजे, मनकापुर से 23.34 बजे, मसकनवां से 23.50 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.37 बजे, खलीलाबाद से 01.01 बजे, गोरखपुर से 02.10 बजे, देवरिया सदर से 03.25 बजे, भटनी 03.55 बजे, बनकटा से 04.22 बजे, मैरवा से 04.33 बजे, सीवान से 05.00 बजे, दुरौंधा से 05.17 बजे, छपरा से 06.30 बजे, दिघवारा से 07.28 बजे, सोनपुर से 08.05 बजे, हाजीपुर से 08.20 बजे, भगवानपुर से 08.41 बजे, मुजफ्फरपुर से 09.25 बजे, ढ़ोली से 09.48 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 10.55 बजे तथा दलसिंहसराय से 11.19 बजे छूटकर बरौनी 12.50 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 04186 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन बरौनी से 18.45 बजे प्रस्थान कर दलसिंहसराय से 19.14 बजे, समस्तीपुर से 19.45 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 20.00 बजे, ढोली से 20.14 बजे, मुजफ्फरपुर से 21.35 बजे, भगवानपुर से 22.06 बजे, हाजीपुर से 22.40 बजे, सोनपुर से 22.52 बजे, दिघवारा से 23.13 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.40 बजे, सीवान से 01.45 बजे, मैरवा से 02.03 बजे, भटनी से 02.49 बजे, देवरिया सदर से 03.15 बजे, गोरखपुर से 04.45 बजे, सहजनवा से 05.19 बजे, खलीलाबाद से 05.40 बजे, बस्ती से 06.10 बजे, बभनान से 06.37, मसकनवा से 06.55, मनकापुर से 07.10, गोण्डा से 08.07 बजे, करनैलगंज से 08.33 बजे, बुढ़वल से 09.04 बजे, बाराबंकी से 09.45 बजे, लखनऊ से 10.55 बजे, उन्नाव से 12.03 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.50 बजे, पोखरायां से 14.02 बजे, कालपी से 14.40 बजे, ऊरई से 15.30 बजे, झांसी से 18.15 बजे, दतिया से 18.39 तथा डबरा से 19.13 बजे छूटकर ग्वालियर 20.35 बजे पहुॅचेगी। इसकी संरचना में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in