ग्रुप में बांट कर बुलाये जायेंगे शिक्षक और छात्र, नहीं चलेंगी स्कूल बसें
ग्रुप में बांट कर बुलाये जायेंगे शिक्षक और छात्र, नहीं चलेंगी स्कूल बसें

ग्रुप में बांट कर बुलाये जायेंगे शिक्षक और छात्र, नहीं चलेंगी स्कूल बसें

प्राइवेट स्कूलों ने जिला प्रशासन को सौंपा प्रस्ताव पटना, 10 सितंबर (हि.स)। सीनियर विद्यार्थी 21 सितंबर से स्कूल आ सकें इसके लिए पटना के स्कूलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर प्राइवेट स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन की गुरुवार को बैठक हुई। केंद्र के गाइडलाइन को मानते हुए स्कूलों में बच्चों को पाली के हिसाब से बुलाने की योजना पर सहमति बनी है। सूत्रों के अनुसार शिक्षकों को भी ग्रुप में बांटा जाएगा और फिर कक्षाएं होंगी । इसके साथ ही बच्चों को भी सेक्शन के अनुसार बुलाया जाएगा जिसमें कुछ बच्चे प्रैक्टिकल क्लास करेंगे और कुछ अपनी आशंकाएं दूर करेंगे। पटना के स्कूलों की ओर से बनायी गयी योजन के अनुसार स्कूल में मॉर्निंग एसेंबली, खेल गतिविधियाँ और बस सुविधाएं अभी बंद रहेंगी। जो बच्चे आएंगे उन्हें अपने वाहन से अपने अभिभावक की लिखित मंजूरी के साथ आना होगा। स्कूल आने वाले बच्चों को मास्क, सैनेटाइजर, ग्लब्स और अपना पानी का बोतल लेकर आना होगा। स्कूलों को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाएगा। हर एक घंटे पर घंटी बजेगी और छात्र और शिक्षकों को सेनेटाइजर या हाथ साफ करना अनिवार्य होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in