गैस रिसाव के कारण बिहार - झारखंड के बीच वाहनों का परिचालन ठप्प
गैस रिसाव के कारण बिहार - झारखंड के बीच वाहनों का परिचालन ठप्प

गैस रिसाव के कारण बिहार - झारखंड के बीच वाहनों का परिचालन ठप्प

नवादा 27 अगस्त (हि स)। नवादा जिले के रजौली एनएच-31 पर रजौली थाना क्षेत्र के हदहदवा तीखी मोड़ के पास पश्चिम बंगाल के हल्दिया से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जा रही इंडेन गैस टैंकलोरी बुधवार की रात्रि अनियंत्रित होकर पलट गई थी। उस दुर्घटनाग्रस्त टैंक लोरी को उठाने के क्रम में 27 अगस्त को उससे गैस का रिसाव चालू हो गया। जिससे बिहार व झारखंड दोनों राज्यों के बीच आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। नवादा के रजौली व कोडरमा की पुलिस ने एनएच 31 पर आवागमन को रोक दिया है। एएसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों द्वारा रजौली थाने के चितरकोली चेक पोस्ट पर नवादा की ओर से आने वाले वाहनों को रोका गया है। वहीं झारखंड राज्य की ओर से अंतरराज्यीय बॉर्डर के पास मेघातरी, दिबौर में झारखंड की ओर से आने वाली गाड़ियों को रोका गया है। बुधवार की रात से ही आवागमन रोके जाने के बाद एनएच-31 पर सैकड़ो वाहनों की कतारें लग गई है। समाचार लिखे जाने तक इंडेन गैस के इंजीनियरों द्वारा अपने टेक्निकल टीम के साथ गैस टैंक लोरी को उठाने की कोशिश जारी थी। गैस टैंकलोरी से गैस के रिसाव को लेकर एहतियात के तौर पर दोनों राज्यों की ओर से कई दमकल गाड़ियों को वहां तैनात रखा गया है ।ताकि गैस रिसाव से आग लग जाने पर आपात स्थिति में उस पर काबू पाया जा सके। गौरतलब है कि 26 अगस्त को हदहदवा तीखी मोड़ के पास इंडेन गैस कंपनी का गैस टैंकलोरी अनियंत्रित होकर पलट गई थी। तब आवागमन को लेकर थोड़ी बहुत परेशानी हो रही थी। लेकिन जब 27 अगस्त को इंडियन गैस के इंजीनियरों ने पलटी हुई गाड़ी को उठाने की कोशिश की तो उससे गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस के रिसाव से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। अनहोनी की आशंका से ग्रामीण परेशान हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in