गिरिराज सिंह के अनुमोदन पर तीन महत्वपूर्ण सड़क निर्माण की मिली अनुमति
गिरिराज सिंह के अनुमोदन पर तीन महत्वपूर्ण सड़क निर्माण की मिली अनुमति

गिरिराज सिंह के अनुमोदन पर तीन महत्वपूर्ण सड़क निर्माण की मिली अनुमति

बेगूसराय, 12 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज-दो में स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अनुमोदन पर बेगूसराय सदर अनुमंडल को तीन बड़ी सड़कों की सौगात मिली है। बेगूसराय प्रखंड के शंकर चौक नीमा चांदपुरा से बनवारा तक 5.49 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण दो करोड़ 55 लाख 56 हजार की लागत से पूरा किया जाएगा। एनएच-31 के भगवानपुर से कुसमहौत होते हुए नीमा तक 13.05 किलोमीटर लंबी सड़क सात करोड़ 42 लाख 50 हजार की लागत से बनेगा। वहीं, वीरपुर प्रखंड में नौला-वरैपुरा-सरौंजा 4.05 किलोमीटर लंबी सड़क दो करोड 67 लाख 36 हजार की लागत से बनेगा। इसी प्रकार बेगूसराय सदर अनुमंडल के मटिहानी प्रखंड के रामदिरी रामनगर से भवानीपुर को जोड़ने वाला पुल एक सौ करोड़ 84 लाख 41 हजार की लागत से बनकर तैयार है। इन सड़कों का शिलान्यास तथा पुल का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से रविवार 13 सितम्बर को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे। शनिवार को यह जानकारी देते हुए भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि सभी सड़कों एवं पुलों का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम एक ही जगह कुसमहौत में संपन्न होगा। इन तीनों महत्वपूर्ण सड़कों के बनने के बाद ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी तथा ग्रामीण अंचल के लोग अपने कृषि उत्पादों को आसानी से बाजार पहुंचा सकेंगे। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि शिलान्यास होने वाले तीनों महत्वपूर्ण सड़क की एजेंसी ने अपना कार्य प्रस्ताव का बोर्ड लगा दिया है तथा निर्धारित समय कार्य पूरा कर लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in