गया में वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के शत प्रतिशत योजनाओं का क्रियान्वयन
गया में वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के शत प्रतिशत योजनाओं का क्रियान्वयन

गया में वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के शत प्रतिशत योजनाओं का क्रियान्वयन

गया, 10 अगस्त (हि.स.) गया जिला में वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन को लेकर सभी योजनाओं का क्रियान्वयन शत् प्रतिशत हो गया है। जबकि ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में तय लक्ष्य का शत् प्रतिशत संभव नहीं हो सका है। जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को विभिन्न योजनाओं से संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं के त्वरित निष्पादन को लेकर जिले में विभिन्न प्रखंडों के वरीय पदाधिकारीयों को निर्देश दिया कि वे प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर जाकर योजना की प्रगति में तेजी लाएं तथा योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराएं। योजनाओं की धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसके लिए विभागीय पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे। उन्होंने मनरेगा के कार्यो में और अधिक तेजी लाने का निर्देश उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी तथा निदेशक, डीआरडीए संतोष कुमार को दिया। बैठक में मुख्य रूप से जल जीवन हरियाली के अंतर्गत जल संरक्षण, वृक्षारोपण, लघु सिंचाई विभाग द्वारा विभिन्न जल स्रोतों को जीर्णोद्धार एवं निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, कैटल शेड का निर्माण, पोल्ट्री फार्म, वर्मी कंपोस्ट, कोविड-19 के कारण बाहर से आए हुए श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की गई। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in