गया में प्रेम, मांझी, चौधरी, सुरेंद्र सहित कई दिग्गजों की राजनीतिक क़िस्मत ईवीएम में बंद
गया में प्रेम, मांझी, चौधरी, सुरेंद्र सहित कई दिग्गजों की राजनीतिक क़िस्मत ईवीएम में बंद

गया में प्रेम, मांझी, चौधरी, सुरेंद्र सहित कई दिग्गजों की राजनीतिक क़िस्मत ईवीएम में बंद

गया, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मतदाताओं ने बुधवार को कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, बाहुबली पूर्व मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव सहित कई दिग्गजों के राजनीतिक भाग्य का फैसला कर दिया। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर राजनेताओं के राजनीतिक भविष्य को ईवीएम मशीन में बंद कर दिया है। जिले के दस विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में कई स्थानों पर राजग और यूपीए महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। कई जगहों पर लोजपा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। गया शहरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से कृषि मंत्री प्रेम कुमार और कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव के बीच कांटे की टक्कर का कयास लगाया जा रहा है। इमामगंज (सु.) क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को अपनी सीट बचाए रखने में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से कड़ी चुनौती मिल रही है। बाहुबली और दबंग राजनेता पूर्व मंत्री डा सुरेंद्र प्रसाद यादव जदयू के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा और लोजपा के पूणदेव शर्मा के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे हुए हैं। सुरेंद्र यादव की स्थिति अच्छी बताई जा रही है। शेरघाटी में त्रिकोणीय मुकाबले में जदयू के बिनोद यादव,राजद की मंजु अग्रवाल और लोजपा के कृष्णा यादव हैं । वजीरगंज में भाजपा के वीरेंद्र सिंह और कांग्रेस के डा. शशिशेखर के बीच सीधा मुकाबला है। बोधगया (सु.) में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद हरि मांझी और राजद के सीटिंग विधायक सर्वजीत के बीच सीधा मुकाबला है। गुरुआ से भाजपा विधायक राजीव नंदन दांगी को राजद के विनय यादव से चुनौती है। बाराचट्टी (सु.) से सीटिंग विधायक राजद की समता देवी को हम पार्टी की पूर्व विधायक ज्योति मांझी से कड़ी चुनौती मिल रही है। लोजपा प्रत्याशी यहां मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की स्थिति में है। टिकारी विधान सभा चुनाव क्षेत्र से हम पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री डा अनिल कुमार का कांग्रेस के सुमंत कुमार से कड़ा मुकाबला है। अतरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से जदयू की मनोरमा देवी विधायक कुंती देवी के बेटे राजद प्रत्याशी रंजीत यादव से कड़े मुकाबले में फंसी हुई हैं । हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in