गया में जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्यवयन की अधिकारियों ने की जांच
गया में जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्यवयन की अधिकारियों ने की जांच

गया में जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्यवयन की अधिकारियों ने की जांच

गया, 25 नवम्बर (हि.स.)। जिले में सरकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्यवयन की असलियत जानने के लिए जिला मुख्यालय से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को बुधवार भेजा गया। अधिकारियों की जांच रिपोर्ट एक- दो दिनों के अंदर डीएम अभिषेक सिंह को प्राप्त होने की संभावना है।तब असलियत सामने आयेगी। डीएम अभिषेक सिंह ने जन सरोकार से जुड़ी इन योजनाओं /कार्यक्रमों में जमीन की दाखिल खारिज, भूमि मापी, एलपीसी निर्गत करने की स्थिति, आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण सहित अन्य योजनाओं की जांच कराई हैं। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जांच के क्रम में संबंधित पदाधिकारी आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश करेंगे तथा उसे यथासंभव दूर करने का प्रयास करेंगे साथ ही बड़ी समस्याओं से अवगत होते हुए उसे जिला पदाधिकारी के संज्ञान में लाएंगे, ताकि उनके निष्पादन की दिशा में त्वरित कार्रवाई कि जा सके। जिन पदाधिकारी को प्रखंडों में योजनाओं के जांच के लिए भेजा गया है, उनमें मुख्य रुप से सुमन सौरभ यादव सहायक समाहर्ता को फतेहपुर प्रखंड, निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार को गुरुआ प्रखंड, उपेंद्र पंडित अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी को शेरघाटी प्रखंड, जनार्दन कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी को डोभी, सुनील कुमार जिला पंचायत राज पदाधिकारी को मोहनपुर, इष्टदेव महादेव डीसीएलआर शेरघाटी को बाराचट्टी, सुदामा महतो जिला कृषि पदाधिकारी को आमस, नागेंद्र पासवान जिला कल्याण पदाधिकारी को बांके बाजार, प्रहलाद लाल अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी टिकारी को टिकारी प्रखंड, नलिन कुमार डीसीएलआर टिकारी को गुरारू प्रखंड, शैलेश कुमार दास जिला नजारत उप समाहर्ता को मोहड़ा, नरेंद्र कुमार सिंह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीमचक बथानी को खीजरसराय, बालेश्वर प्रसाद सिंह उप निदेशक कृषि अभियंत्रण (भूमि संरक्षण) को नीमचक बथानी प्रखंड तथा वरीय उप समाहर्ता गण शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in