गया के गुरुआ बाजार की हुई मापी
गया के गुरुआ बाजार की हुई मापी

गया के गुरुआ बाजार की हुई मापी

गया, 05 अगस्त (हि.स.) गया जिला के गुरुआ बाजार से होकर गुजरने वाली डुमरिया-पटना स्टेट हाइवे 69 का निर्माण कार्य किसी न किसी कारण से बाधित होता रहा है। इसके लिए कई बार सड़क की जमीन की मापी करवाई गई। लेकिन मापी का परिणाम अलग-अलग रहने के कारण विवाद यथावत है। पहले इस सड़क का निर्माण गैमन इंडिया कंपनी द्वारा किया जा रहा था।किंतु बाजार के अतिक्रमण मुक्त नहीं होने के कारण सड़क निर्माण बाधित है। डीएम अभिषेक सिंह के आदेश पर बुधवार को अंचल पदाधिकारी विकेश पांडेय, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राधे कृष्ण प्रसाद एवं कनीय अभियंता हीरालाल सिंह की मौजूदगी में सड़क की जमीन को जिला अमीन द्वारा मापी कर सड़क का अतिक्रमण करने वाले मकान को तोड़ने के लिए चिन्हित किया गया है।अब अतिक्रमण मुक्त कराने की सरकारी प्रक्रिया का इंतजार है। हिंदुस्थान समाचार/ पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in