गंगा स्नान के दौरान वॉल-बैडमिंटन के राष्ट्रीय  खिलाड़ी समेत तीन की मौत
गंगा स्नान के दौरान वॉल-बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी समेत तीन की मौत

गंगा स्नान के दौरान वॉल-बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी समेत तीन की मौत

बेगूसराय, 17 अक्टूबर (हि.स.)। गंगा स्नान के दौरान शनिवार को सिमरिया गंगा घाट एवं बरियाही पहाड़ी बाबा ठाकुरवाड़ी घाट पर बॉल बैडमिंटन के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी समेत तीन लोग डूब गए। इसमें एक युवक सिमरिया पंचायत-दो के चानन-बिंदटोली निवासी खलठ निषाद के बेटे सुखो निषाद का शव बरामद कर लिया गया है जबकि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बीहट निवासी प्रकाश दास के पुत्र आकाश कुमार और पहसारा निवासी गणेश साह की पत्नी कौशल्या देवी का शव नहीं मिल सका है। सिमरिया घाट में मौजूद दो रबर मोटर बोट पिछले कई दिनों से खराब रहने के कारण गोताखोरों की टीम को सिमरिया गंगाघाट एवं बरियाही पहाड़ी बाबा ठाकुरवाड़ी गंगाघाट के समीप स्नान के दौरान डूबे युवक का शव ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी आकाश कुमार शनिवार को अपने चार दोस्तों के साथ बरियाही गंगा घाट पर स्नान करने गया था। स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया। हल्ला सुनकर लोगों ने निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और जिला भर के खिलाड़ियों में कोहराम मच गया है। क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार समेत विभिन्न संगठनों ने भारतीय खिलाड़ी आकाश के डूबने पर शोक जताया है। गोताखोर अनिल कुमार ने बताया कि सिमरिया गंगाघाट में मौजूद दो रबर वोट कई दिनों से खराब पड़े हैंं जिसके कारण शव ढूंढनेे में परेशानी हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in