गंगा में नाव हादसे में नाविक डूबा, शव की तलाश जारी
गंगा में नाव हादसे में नाविक डूबा, शव की तलाश जारी

गंगा में नाव हादसे में नाविक डूबा, शव की तलाश जारी

बक्सर , 28 अगस्त (हि.स.)। बक्सर मुफस्सिल थानाअंतर्गत नरवतपुर गांव के समीप गंगा नदी में नाव के डूबने से नाविक सीताराम चौधरी (60) के भी डूबने की आशंका जताई जा रही है। घटना गुरुवार को शाम की है। जानकारी के अनुसार नाविक सीताराम किसी यात्री को यूपी की सीमा पर छोड़ने के लिए नदी पार कराने गया था जहां वापसी के दौरान पतवार के टूट जाने से नाव नाविक के नियंत्रण से बाहर हो तेज गंगा की लहरों में डूब गई और सीताराम भी डूब गया। हादसे की सूचना पर गांव के मुखिया और जनप्रतिनिधि गुरुवार की शाम को ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में सीताराम के शव की खेज—खबर ली गई। पर सफलता नहीं मिली जबकि नाव को स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर यूपी के सीमावर्ती तट के पलिया गांव से बरामद कर लिया है। शुक्रवार की सुबह भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन के द्वारा गोताखोरों के मार्फत सीताराम के शव को तलाशा गया पर खबर भेेजे जाने तक सफलता नही मिली थी। इन दिनों गंगा में तेज बहाव के कारण सम्भव है कि सीताराम का शव दूर निकल गया हो, जबकि वह एक कुशल तैराक था। आशा-निराशा के बीच परिजन अब भी गंगा तट पर जमे हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार /अजय मिश्रा/हिमांशु शेखर /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in