खेती को कॉर्पोरेट के गोद में सौंप रही है सरकार : सीपीआई
खेती को कॉर्पोरेट के गोद में सौंप रही है सरकार : सीपीआई

खेती को कॉर्पोरेट के गोद में सौंप रही है सरकार : सीपीआई

बेगूसराय, 25 सितम्बर (हि.स.)। संसद में पारित तीन कृषि बिल के खिलाफ आहूत देशव्यापी सड़क जाम, विरोध-प्रदर्शन के तहत बखरी अम्बेडकर चौक पर शुक्रवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी एवं शोषित-समाज दल के कार्यकर्ता ने सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी किया।कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा बेगूसराय जिला सचिव मंडल सदस्य सूर्यकान्त पासवान, पार्टी के प्रभारी संजीव कुमार सिंह, अंचलमंत्री शिव सहनी, जनपहल के संयोजक विकास वर्मा एवं सहायक मंत्री जितेंद्र जीतू कर रहे थे। वक्ताओं ने कहा कि तीनों विधेयक कृषि सिस्टम को पूंजीपतियों के हवाले करने के नियत से बनाया गया है। मोदी सरकार अपने कॉरपोरेट दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिये पहले तो धीरे-धीरे सार्वजनिक संस्थाओं को पूंजीपतियों के हवाले कर रही थी, अब खेती को भी कॉरपोरेटों के गोद में सौंप रही है। लेकिन आज पूरे देश में जबरदस्त आंदोलन खड़ा हुआ है। यह काला कानून मोदी सरकार की कब्र खोदने का काम करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in