खगड़िया के  बेलदौर और अलौली विस में कम हुआ मतदान
खगड़िया के बेलदौर और अलौली विस में कम हुआ मतदान

खगड़िया के बेलदौर और अलौली विस में कम हुआ मतदान

खगड़िया,3 नवम्बर (हि.स.)। खगड़िया जिले के अलौली और बेलदौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में कम रहा। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को संपन्न हुए मतदान में अलौली विधानसभा क्षेत्र में मतदान की समय सीमा 4 बजे तक 57.62 प्रतिशत जबकि बेलदौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 53.73 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि 2015 के विधानसभा चुनाव में अलौली में मतदान का प्रतिशत 59.68 प्रतिशत तथा बेलदौर में मतदान का प्रतिशत 59.29 रहा था। बेलदौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कम मतदान होने का सीधा असर जदयू प्रत्याशी के भविष्य से जोड़कर देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जदयू के प्रत्याशी पन्नालाल पटेल ने जदयू राजद संयुक्त उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ कर 13525 मतों के अंतर से लोजपा प्रत्याशी मिथिलेश निषाद को विगत चुनाव में पराजित किया था। इस बार मिथिलेश निषाद फिर से मैदान में थे। राजद ने बेलदौर विधानसभा सीट अपने गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस को दिया था और कांग्रेस के टिकट पर चंदन यादव चुनाव मैदान में थे। जदयू प्रत्याशी के पक्ष में विगत चुनाव तक कुशवाहा मतों का ध्रुवीकरण होता रहा है लेकिन इस बार की परिस्थितियां अलग दिखाई पड़ी है। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह त्यागी के पक्ष में कुशवाहा वोटों की सहानुभूति अलग गुल खिला सकती है। बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का संगठन इतना मजबूत नहीं है। ऐसे भी जिले के 4 में से किसी सीट पर भाजपा की दावेदारी को जदयू द्वारा नहीं मानने से भाजपा कार्यकर्ता उदासीन होकर अपने घरों में बैठे रहे। इसका सीधा असर महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में होता दिखा। अलौली विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी मुख्य मुकाबले में भी रह पाएंगे या नहीं इस पर लोगों की अलग-अलग रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/अजिताभ/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in