खगड़िया होकर चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
खगड़िया होकर चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

खगड़िया होकर चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

खगड़िया, 08 नवम्बर (हि.स.)। दीपावली व छठ पूजा पर परदेश से घर लौटने वाले श्रद्धालुओं और रेल यात्रियों को रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है। रेलवे के इस कदम से खगड़िया जिला के लोगों को राहत मिलेगी। हाल ही में रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन चालू पहले ही कर दिया है। वहीं कई ट्रेनें दो-तीन दिनों में और चलाने का निर्णय लिया गया है। चार ट्रेनें एक दिशा से खगड़िया रुट में चलाई गई है। उल्लेखनीय है कि पहले से खगड़िया रेलखंड पर 21 जोड़ी ट्रेनें चल रही हैं। कोरोना के कारण लम्बे समय से बंद चल रही ट्रेनों को अब धीरे-धीरे रेलवे द्वारा चलाया जा रहा है। ट्रेनों की कमी को देखते हुए रेलवे पूजा स्पेशल के रूप में आगामी 30 नवम्बर तक कई ट्रेनों को चलाएगी। जानकारी के अनुसार आगामी नौ नवम्बर को पहली बार 04431 सहरसा-आनंदबिहार ट्रेन खुलेगी। वहीं 11 नवम्बर से 05529 व 05530 सहरसा-आनंदबिहार ट्रेन चलेगी। सहरसा से यह ट्रेन खुलकर बुधवार को खगड़िया पहुंचेगी। वहीं सहरसा-अमृतसर ट्रेन आगामी 15 नवम्बर से चलेगी। जबकि कटिहार-आनंदबिहार ट्रेन आगामी 11 नवम्बर से पूजा स्पेशल के रूप में चलेगी। यह ट्रेन 11 नवम्बर को कटिहार से खुलकर 12 नवम्बर की अहले सुबह खगड़िया पहुंचेगी। सभी ट्रेनों में आरक्षित टिकट पर ही यात्रियों को यात्रा की अनुमति है। अगर रेलवे सूत्रों की मानें तो पर्व को लेकर खगड़िया रूट में कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। जानकी एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 10 नवम्बर से प्रतिदिन अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार स्टेशनों पर पहुंचेगी। यह ट्रेन खगड़िया सहित मानसी रेलवे स्टेशन पर भी रूकेगी। जबकि 15284 डाउन नंबर की यह ट्रेन जयनगर से आगामी 10 नवम्बर को खुलेगी। जो खगड़िया, मानसी होते हुए मनिहारी तक जाएगी। वहीं कटिहार के लिए आनंदबिहार से भी एक ट्रेन 11 नवंबर से चलेगी। रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के सुभाष चन्द्र जोशी ने रेलमंत्री से खगड़िया मुंगेर जमालपुर मेमू ट्रेन के परिचालन को बहाल करने का आग्रह किया है ताकि छठ महापर्व पर लोगों को सुविधा हो। हिन्दुस्थान समाचार/ अजिताभ-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in