खगड़िया में तीन नदियों के तेवर पड़े नरम
खगड़िया में तीन नदियों के तेवर पड़े नरम

खगड़िया में तीन नदियों के तेवर पड़े नरम

खगड़िया, 11अगस्त (हि.स.)। खगड़िया जिले में उफना रही तीन नदियों, कोसी बागमती और बूढ़ी गंडक के तेवर नरम पड़ गए हैं। जबकि गंगा नदी के शांत स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आया है। मंगलवार को विभिन्न नदियों के दर्ज किए गए जलस्तर के अनुसार कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1.88 मीटर ऊपर था जबकि बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 2.67 मीटर तथा बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से महज 0.53 मीटर ऊपर दर्ज किया गया है। तीनों नदियों का जलस्तर घट रहा है जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों की चिंताएं धीरे -धीरे कम हो रही हैं। हालांकि आवागमन को लेकर लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 0.18 मीटर नीचे दर्ज किया गया। मुख्य रूप से कोसी बागमती और बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में हो रही कमी के कारण पिछले कुछ दिनों में बाढ़ प्रभावित गांव की संख्या यथावत है। हालांकि जिला प्रशासन के अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 7 सामुदायिक किचन चलाए जा रहे हैं जहां 52527 लोग रोजाना भोजन ग्रहण कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अजिताभ/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in