खगड़िया में एनए-31 पर बस और ट्रक की भिड़ंत में कई यात्री घायल
खगड़िया में एनए-31 पर बस और ट्रक की भिड़ंत में कई यात्री घायल

खगड़िया में एनए-31 पर बस और ट्रक की भिड़ंत में कई यात्री घायल

खगड़िया, 26 सितम्बर (हि.स.)। खगड़िया जिले के पसराहा थाना के समीप शनिवार की सुबह पेट्रोल पंप से तेल लेकर एनएच—31 पर पहुंचे ट्रक को एक यात्री बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बस के दर्जनभर यात्री एवं ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जाता है कि पसराहा पेट्रोल पम्प से तेल भरवा कर ट्रक जैसे ही नेशनल हाईवे—31 पर निकल ही रही था कि खगड़िया से कटिहार की ओर जा रही यात्री बस से जोरदार टक्कर हो गई। यह टक्कर उस समय हुआ जब बस में अधिकतर यात्री सो रहे थे। टक्कर होते ही चीख-पुकार शुरू हो गई। टक्कर में बस और ट्रक के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए। बस में अफरा-तफरी मच गई। साधारण रूप से जख्मी बस यात्री अपना-अपना सामान लेकर अन्य वाहनों से अपने गंतव्य की ओर निकल गये। घटना के बाद बस का चालक और उप चालक फरार हो गये। ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल होकर गाड़ी के स्टेयरिंग में फंस गया। घटना की जानकारी मिलते ही पसराहा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से स्टेयरिंग में फंसे ट्रक चालक को ट्रक से निकाला और बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक की पहचान पिंटू कुमार पिता मायाराम के रूप में हुई है जो कच्ची दरगाह, दानापुर, पटना का रहने वाला है। इधर पसराहा पुलिस ने टक्कर मारने वाले राजेश्वरी बस (जेएच01एई1730) के साथ ही ट्रक (बीआर 01जी1573) को जप्त कर लिया है। वाहनों की दुर्घटना के लिहाज से एनए— 31 पर पसराहा थाना क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता है। आये दिन इस क्षेत्र में दुर्घटना होती रहती है लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से दुर्घटना से बचने के लिए संकेतक नहीं लगाए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अजिताभ/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in