खगड़िया बाजार में सड़क  का शिलान्यास
खगड़िया बाजार में सड़क का शिलान्यास

खगड़िया बाजार में सड़क का शिलान्यास

खगड़िया, 30 अगस्त (हि.स.)। खगड़िया जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में सड़कों की हालत जल्द ही सुधर जाएगी । नगर विकास विभाग से अनुमोदित होते ही कार्यारंभ की कवायद तेज कर दी गई है। यह बात खगड़िया नगर परिषद सभापति सीता कुमारी ने रविवार को एक सड़क के पुनर्निर्माण का शिलान्यास करते हुए कही। उन्होंने नगर परिषद क्षेत्रन्तर्गत वार्ड नं०11 में शहीद प्रभुनारायण चौक से माँ काली मंदिर ,कांग्रेस कार्यालय ,रामेश्वरी वस्त्रालय होते हुए स्टेशन रोड तक 45 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नगरपालिका रोड जर्जर हो गया था जिससे आमलोग सहित स्थानीय व्यवसायीयों को काफी परेशानी होती थी। उल्लेखनीय है कि इस सड़क निर्माण का चार माह पूर्व टेंडर हो गया था और फाइल स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग भेजी गयी थी लेकिन लाॅकडॉन के कारण फाइल स्वकृति में देरी हुई। इसी वजह से कार्य आरंभ होने में थोड़ी देरी हुई है।जल्द ही इस सड़क का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा। मेन रोड में दोनों तरफ 33 लाख की लागत से आरसी सी नाला एवं 42 लाख की लागत से सड़क निर्माण होना है। टेंडर हो चुका है फाइल भी स्वीकृत होकर पटना से आ गयी है । उस सड़क का भी शिलान्यास कर जल्द निर्माण आरंभ कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजेंद्र चौक से पूरब केबिन ढाला तक पी सी सी सड़क 17 लाख की लागत से एवं नाला 19 लाख की लागत से निर्माण होना है ।शहर के स्टेशन रोड का हालत बहुत खराब है। नगर परिषद से स्टेशन रोड का डीपीआर बनाकर दो वर्ष पूर्व नगर विकास एवं आवास विभाग भेजा गया था ।सरकार के आदेश से एक वर्ष पूर्व स्टेशन रोड पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है। स्टेशन रोड पथ निर्माण को बनाना है। शहर के अंदर सभी सड़क एवं नाला का टेंडर किया जा चुका है। स्टेशन रोड के जल निकासी को लेकर एक करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से राजेंद्र चौक हनुमान मंदिर से बखरी बस स्टैंड पैट्रोल पम्प तक आर सी सी नाला का टेंडर कर नगर विकास एवं आवास विभाग भेजा गया था जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द इसका भी शिलान्यास कर निर्माण शुरू कर दिया जायेगा। शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पार्षद दीपक चंद्रवंशी , संचालन सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चंद्रशेखर कुमार ने की। हिन्दुस्थान समाचार/ अजिताभ/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in