खगड़िया जिले में चला वाहन चेकिंग अभियान
खगड़िया जिले में चला वाहन चेकिंग अभियान

खगड़िया जिले में चला वाहन चेकिंग अभियान

खगड़िया, 7 अगस्त (हि.स.)। खगड़िया जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिले की बेलदौर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर राष्ट्रीय उच्च पथ-107 पर नूतन धर्मकांटा के समीप वाहन चेकिंग के दौरान महेशखूंट से सहरसा की ओर जा रही एक पिक अप वैन में तलाशी के दौरान बोरा में लपेट कर रखी गयी 22 गैलन स्पिरिट और झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद की। वाहन रोकने के साथ ही चालक मौके से भागने में सफल रहा। जिले.के विभिन्न थाना क्षेत्रों के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर पुलिस ने वाहनों को रोको टोको अभियान के तहत रोका तथा वाहन चालक सहित यात्रियों के पास मास्क और अन्य सैनिटाइजर होने के संबंध में पूछताछ की। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना भी लगाया गया। एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक कार्यों से वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गई है लेकिन इसके लिए वाहन चालकों को मास्क पहनना , हेलमेट लगाना तथा यात्री परिवहन से जुड़े वाहनों में परिवहन विभाग की गाइड लाइन के अनुसार सेनीटाइजर वगैरह की व्यवस्था रहना जरूरी है। पुलिस के वाहन जांच अभियान के कारण एनएच 31 तथा एनएच 107 पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों में अफरा तफरी का माहौल था। हिन्दुस्थान समाचार/ अजिताभ/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in