खगड़िया जिले को दो बिजली सब ग्रिड की सौगात
खगड़िया जिले को दो बिजली सब ग्रिड की सौगात

खगड़िया जिले को दो बिजली सब ग्रिड की सौगात

खगड़िया, 22 अगस्त (हि.स.)। खगड़िया जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में शनिवार को दो तोहफे मिले हैं । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट के माध्यम से चौथम प्रखंड के धुतौली और परबत्ता प्रखंड अंतर्गत भरतखंड में बने विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि साढ़े 12 करोड़ की लागत से दोनों जगहों पर 33/11 केवीए क्षमता के विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण किया गया है। दोनों विद्युत केंद्र के चालू होने से लगभग एक लाख की आबादी को निर्बाध बिजली मिल सकेगी जबकि दो हजार से अधिक किसानों को कम लागत पर बिजली मुहैया कराने का लक्ष्य है। इधर चौथम के जेई सुनील कुमार ने बताया कि धुतौली में लगभग पांच करोड़ 98 की लागत से पावर सब स्टेशन का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि पावर सब स्टेशन में चार फीडर है। जिसमें दो फीडर कृषि कार्य का है। जबकि दो फीडर घरेलू कार्य के लिए है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीने से कृषि फीडर चालू है। धुतौली एवं ब्रम्हा फीडर से लगभग एक हजार किसानों को कम कीमत पर बिजली दी जा रही है। दूसरी ओर भरतखंड पीएसएस का कृषि फीडर व डोमेस्टिक फीडर चालू है। इस मौके पर नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सहायक अभियंता (परियोजना) रामाश्रय सिंह, गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर वेदानन्द कुमार चौरसिया, धुतौली विद्युत उपकेंद्र के कर्मी राजू कुमार, देवानंद कुमार, वीरेंद्र कुमार, मिथुन कुमार के अलावा ग्रामीण मनोरंजन प्रसाद चौरसिया, रामरीझन कुमार चौरसिया आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है बाढ़ के कारण खगड़िया जिले को पूर्णिया और बेगूसराय से लो वोल्टेज की आपूर्ति हो रही थी। इन दोनों सब ग्रिड के चालू हो जाने से खगड़िया जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ अजिताभ/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in