खगड़िया जंक्शन रैक पॉइंट पर हो रही धांधली के खिलाफ गोलबंदी
खगड़िया जंक्शन रैक पॉइंट पर हो रही धांधली के खिलाफ गोलबंदी

खगड़िया जंक्शन रैक पॉइंट पर हो रही धांधली के खिलाफ गोलबंदी

खगड़िया, 23 अगस्त (हि.स.)। खगड़िया रेलवे स्टेशन स्थित रैक पॉइंट पर लोडिंग अनलोडिंग में लगे ट्रक और ट्रैक्टर संचालकों के साथ भेदभाव और शोषण के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। राम टोल कोठिया में रविवार को आयोजित जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन एवं जिला ट्रैक्टर ओनर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि समय रहते उन लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो रैक पॉइंट को दलालों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए एसोसिएशन संयुक्त अभियान चलाएगा। बैठक की अध्यक्षता ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवराज यादव ने किया एवं संचालन ट्रैक्टर संघ के मनोज कुमार यादव ने किया। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि खगड़िया जंक्शन रैक पॉइंट पर धड़ल्ले से नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए बिचोलिये और दलाल ट्रक मालिक एवं ट्रैक्टर मालिक का शोषण कर रहे हैं । व्यापारी उचित भाड़ा नहीं दे रहे हैं और बिचौलिया के माध्यम से ओवरलोड करा कर ट्रक एवं ट्रैक्टर मालिकों का शोषण कर रहे हैं। इसीलिए ट्रक एवं ट्रैक्टर मालिकों की संयुक्त बैठक में रैक पॉइंट पर मालवाहक वाहनों का उचित भाड़ा तय करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि छुट्टी के नाम पर ट्रक एवं ट्रैक्टर मालिक को लूटा जा रहा है। कमीशनखोरी के नाम पर लूटा जा रहा है। व्यवसायी के द्वारा महीनों बाद भी पैसा नहीं दिया जाता है। संयुक्त समिति ने निर्णय लिया कि एक सप्ताह के भीतर अगर व्यवसाई ट्रक एवं ट्रैक्टर संघ के संयुक्त बैठक में आकर वार्तालाप नहीं करेंगे तो 30 अगस्त 2020 को ट्रक एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मालवाहक वाहनों के संचालक आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे और रैक पॉइंट को जाम कर दिया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्थानीय गाड़ी मालिक को तवज्जो नहीं देकर बाहरी गाड़ी मालिक से मोटी रकम वसूली की जाती है। स्थानीय गाड़ी मालिक को भाड़े का भुगतान नहीं किया जाता है। इस संबंध में बैठक में निर्णय लिया गया कि रैक लगने के बाद अगले दिन पूरा पेमेंट व्यवसायी को करना होगा। संयुक्त बैठक में 10 सदस्य टीम का गठन किया गया एवं अंडरलोड चलने के लिए संबंधित जिला एवं अन्य जिले का भाड़ा तय करने के लिए एवं अंडरलोड को पूरी मजबूती से लागू करवाने के लिए कमर कसने का संकल्प लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अजिताभ/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in