कोसी प्रमंडलीय आयुक्त ने डेडिकेटेड कोरोना  हेल्थ केयर का किया निरीक्षण
कोसी प्रमंडलीय आयुक्त ने डेडिकेटेड कोरोना हेल्थ केयर का किया निरीक्षण

कोसी प्रमंडलीय आयुक्त ने डेडिकेटेड कोरोना हेल्थ केयर का किया निरीक्षण

सहरसा, 01अगस्त(हि.स.)। प्रमंडलीय आयुक्त के.सेंथिल कुमार ने शनिवार को डेडिकेटेड कोरोना हेल्थ केयर सेंटर के रूप में विकसित सहरसा मुख्यालय में पारा मेडिकल स्कूल एवं अनुमंडलीय अस्पताल, सिमरी बख्तियारपुर का निरीक्षण किया। बायोमेडिकल वेस्टेज के निष्पादन के लिए अलग से एजेंसी की प्रतिनियुक्ति की जाय। प्रत्येक वार्ड में एक वार्ड अटेंडेन्ट 24 घंटा उपस्थित रहेंगे। महिला एवं पुरूष के लिए अलग-अलग वार्ड रखें। वेटिंग हॉल की व्यवस्था रखें। आयुक्त ने हर वार्ड एवं परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। उन्होने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को कोरोना प्रबंधन मे लगे कर्मियों एवं पुलिस बल को जिकोंविड एवं विटामिन सी का टेबलेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरांत आयुक्त ने कहा कि कोविड हेल्थ केयर कन्द्रों के निरीक्षण का उद्देश्य है कि इस संबंध में सरकार के निर्देश के आलोक में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं यहां उपलब्ध करायी जाय। । हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in