कोविड बीमा नहीं होने को लेकर पटना एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर और इंटर्न ने सीएम को लिखा पत्र
कोविड बीमा नहीं होने को लेकर पटना एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर और इंटर्न ने सीएम को लिखा पत्र

कोविड बीमा नहीं होने को लेकर पटना एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर और इंटर्न ने सीएम को लिखा पत्र

पटना, 29 जुलाई(हि स)। बिहार में कोरोना क़हर के बीच लगातार स्वास्थ्यकर्मी भी सरकार के प्रति अपनी उदासीनता को दर्शा रहे हैं। पिछले दिनों पटना एम्स के नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर चले गए थे तो वहीं राज्य भर के लैब टेक्निशियंस ने भी सरकार को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई है। इसी बीच पटना एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर और इंटर्न डॉक्टरों ने भी मोर्चा खोल दिया है। रेजिडेंट डॉक्टरों ने पटना एम्स के डायरेक्टर के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिखकर मांग की है कि उन्हें वो सारी सुविधाएं दी जाएं जो नियमित डॉक्टरों को दी जा रही हैं। बिहार सरकार ने कोविड मरीज के इलाज के दौरान शहीद स्वास्थ्य कर्मियों के परिवार को नौकरी या पेंशन देने की घोषणा की है लेकिन उसमें इंटर्न और रेजिडेंट चिकित्सकों के बारे चर्चा नहीं है, जबकि सरकारी अस्पतालों में जमीनी स्तर पर 24 घंटा काम करने वाले चिकित्सक इंटर्न और रेजिडेंट हीं हैं। आगे पत्र में उन्होंन लिखा है कि जान की कीमत सबकी बराबर होती है चाहे इंटर्न हो या प्रिंसिपल। इसलिए सरकार से अनुरोध है कि जिन लोगों को बीमा कवर मिल रहा है उन्हीं लोगों को कोरोना मरीज के इलाज में लगाया जाए अथवा सारे स्वास्थ्यकर्मियों को चाहे इन्टर्न हो या रेजिडेंट, संविदा पर हो नियमित कर्मचारी को कोविड बीमा कवर दिया जाए। पत्र में लिखा गया है कि पिछले चार वर्षो से इन्टर्न, पीजी और सीनियर रेजिडेंट के स्टाईपेंड या सैलरी में बढोतरी नहीं की गई है, जबकि सरकार द्वारा प्रत्येक तीन वर्ष में इसके बढोतरी का प्रावधान है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि पटना एम्स में कार्यरत अधिकतर चिकित्सक और इंटर्न बिहार से हैं और सबसे गंभीर बीमारी कोरोना के इलाज में लगे हुए हैं। इसलिए पटना एम्स के इन्टर्न और रेजिडेंट को भी बीमा कवर सहित अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए जो अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मिल रही है। चेतावनी भरे शब्दों कहा गया है कि हमारी मांगों पर अगर बिहार सरकार और कॉलेज प्रशासन उचित कदम नहीं उठाता है तो सात दिनों के बाद कठोर कदम उठाने को बाध्य होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/मुरली/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in