कोरोना से संबंधित सभी प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश
कोरोना से संबंधित सभी प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश

कोरोना से संबंधित सभी प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश

बेतिया, 04 अक्तूबर (हि.स.)। बेतिया समाहरणालय सभाकक्ष में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने विभिन्न निर्वाचन कोषांगों द्वारा किये जा रहे कायों की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोषांगों में स्टाॅक पंजी का संधारण अनिवार्य रूप से करने का निदेश दिया। निर्वाचन विभाग द्वारा जारी निदेश के आलोक में ही सभी कार्यों को सुगमतापूर्वक निष्पादित करने का निदेश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि कोरोना से संबंधित सभी प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन करेंगेे तथा कार्यस्थल पर अधिकारी एवं कर्मी मास्क अथवा फेस कवर का प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही दो गज की दूरी का अनुपालन आवश्यक रूप से करने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी ईआरओ, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी पूरी तत्परतापूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करें। व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे व्यय पर पैनी नजर बनाये रखें। साथ ही जगह-जगह स्थायी चेकनाका का अधिष्ठापन कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच-पड़ताल करें ताकि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन को प्रभावित करने वाले तत्वों से निपटा जा सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी बूथों पर मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग, ग्लब्स, पीपीई कीट्स पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होने चाहिए। इसके साथ ही मतदान के एक दिन पूर्व सभी बूथों को अच्छी तरह से सैनिटाइज भी किया जाय ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा नहीं रहे। बूथों पर मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर मतदान करने को कहा जाय जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा नहीं रहे। इस कार्य में सहायता के लिए एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, विकास मित्र आदि की प्रतिनियुक्ति समय पर कर ली जाय। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बारी-बारी से सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर सभी ईआरओ सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, वरीय प्रभारी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in