कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन सुविधायुक्त 85 और बेड बढ़ाने का आदेश
कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन सुविधायुक्त 85 और बेड बढ़ाने का आदेश

कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन सुविधायुक्त 85 और बेड बढ़ाने का आदेश

बेगूसराय, 24 जुलाई (हि.स.)। बेगूसराय में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को लेकर जिला के तीन अस्पतालों में 160 बेड को पूरी तरह से ऑक्सीजन समेत अन्य सुविधा से लैश कर तैयार करने का निर्देश दिया गया है। शुक्रवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सदर अस्पताल एवं बलिया अनुमंडलीय का निरीक्षण करने के बाद यह निर्देश दिया है। एसपी अवकाश कुमार के साथ बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में पूर्व से चल रहे 50 बेड वाले डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने यहां ऑक्सीजन सुविधा से युक्त 50 और बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। उसके बाद अधिकारियों की टीम सदर अस्पताल बेगूसराय पहुंची तथा कोविड-19 प्रभावित लोगों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद डीएम ने यहां उपलब्ध 25 बेड को बढ़ाकर 30 बेड करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अग्रसेन मातृ सेवा सदन में भी ऑक्सीजन सुविधायुक्त 30 बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि बेड की व्यवस्था करने के साथ-साथ निरीक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारियों से सैंपल टेस्टिंग तथा टेस्टिंग की जांच एवं अन्य सुविधा की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने बताया मंसूरचक पीएचसी को छोड़कर जिले के सभी प्रखंडों में कोरोना की जांच शुरू हो गया है। किसी भी लोगों को अगर सर्दी, खांसी, बुखार के अलावे सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो बिना विलंब किए प्रखंड स्तरीय अस्पताल में जाकर बेहिचक कोरोना का जांच करा लें। जांच में विलंब होने पर हालत बिगड़ सकती है। सदर अस्पताल में कोरोना के पेशेंट की स्थिति में सुधार नहीं होने पर बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर सदर अस्पताल से किया जाएगा। इधर बेगूसराय में कोरोना के 29 और नए मरीज मिले हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। तेघड़ा प्रखंड स्थित शोकहारा पंचायत-दो के रहने वाले उक्त व्यक्ति की मृत्यु डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। अब होम आइसोलेशन सहित में रहने वाले समेत एक्टिव मामले की संख्या 419 बच गई है तथा 833 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in