कोरोना में बेहतर कार्य के लिए पोस्टमास्टर जनरल ने पत्रकारों को किया सम्मानित
कोरोना में बेहतर कार्य के लिए पोस्टमास्टर जनरल ने पत्रकारों को किया सम्मानित

कोरोना में बेहतर कार्य के लिए पोस्टमास्टर जनरल ने पत्रकारों को किया सम्मानित

नवादा ,18 अगस्त(हि.स.)। बिहार के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने कहा है कि करोना की रोकथाम में पत्रकारों की भूमिका काफी सराहनीय रही है जिसके लिए वे सर्वोच्च सम्मान के हकदार हैं । वे मंगलवार को नवादा मुख्य डाकघर के सौजन्य से आयोजित कोरोना हेल्थ हीरोज कार्यक्रम में पत्रकारों को सम्मानित करने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने सही खबरों के माध्यम से आम नागरिकों में जागरूकता पैदा करने के साथ ही कोरोना से भय के माहौल को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई है ।इसके लिए हर कीमत पर बधाई के पात्र हैं ।उन्होंने कहा कि डाकघर के सौजन्य से चलाए गए घर-घर सामान पहुंचाने के कार्यक्रम से लेकर सभी कार्यक्रमों का प्रचार- प्रसार भी पत्रकारों ने बेहतर तरीके से किया। इस कारण डाकघर अपने उद्देश्य में कामयाब हो सका है। डाकघर के बिजनेस हेड जितेंद्र कुमार ने महती भूमिका निभाते हुए कहा कि सदा पत्रकारों को डाकघर सम्मानित करता रहेगा। इस कार्य के लिए हमारे पीएमजी बधाई के पात्र हैं। वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना हेल्थी हीरो का सम्मान दिया गया ।श्री अनिल ने अपने वीडियो संदेश में यह बताया कि रियल में हीरो हमारे भारत के लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार लोग हैं जिन्होंने अपनी कर्मठता, सच्ची निष्ठा ,बिना अपने परिवार के विषय में सोचे हुए हमेशा सच्ची खबर एवं लोगों को जागरूक करने का कार्य और लोग किसी भी भ्रम की स्थिति में न पड़ जाएं इस स्थिति को बनाए रखने में हमारे पत्रकार हमेशा अपना योगदान देते रहे हैं। इस मौके पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के सीनियर मैनेजर बृज किशोर जी भी उपस्थित थे ।उन्होंने भी पत्रकारों के सम्मान में कहा है कि यह सच में हमारे हीरो हैं । डाक निरीक्षक सुरेंद्र कुमार एवं रामजी राय ने बताया कि पत्रकार सूर्य जैसी अपनी रोशनी देते हैं । सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज भी उपस्थित थे उन्होंने भी पत्रकारों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र कुमार ने बताया कि कई पत्रकारों को दिन और रात सातों दिन चौबीसों घंटे काम करना पड़ा है । इस अवसर पर पत्रकार डॉ साकेत बिहारी, अजय कुमार, विजयभान सिंह, सुनील कुमार, पंकज कुमार, राजेश ,सन्दीप कुमार,रंजन कुमार, रोहित सिंह, इलू सिहा, गोपी आदि आदि को सम्मानित किया गया। हिंदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in