कोरोना  को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने  की  जिला पदाधिकारी के साथ  स्थिति की  समीक्षा
कोरोना को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने की जिला पदाधिकारी के साथ स्थिति की समीक्षा

कोरोना को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने की जिला पदाधिकारी के साथ स्थिति की समीक्षा

पटना, 06 अगस्त (हि.स.)। कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के क्रम में जांच कार्य में प्रगति लाने ,अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधा प्रदान करने एवं कंटेनमेंट जोन को मानक के अनुरूप प्रभावी रूप से लागू करने के लिए गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रमंडल के सभी जिलों के जिला पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कर आवस्यक निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रमंडल स्तर पर एक दिन में 13570 का आंकड़ा पहुंच गया है तथा सभी जिलों में कोरोना की जांच कार्य में उत्तरोत्तर काफी सुधार एवं प्रगति लाई गई है। प्रमंडल स्तर पर एंटीजन टेस्ट में 11340 , ट्रूनेट में 766, आरटी पीसीआर में 1331 तथा प्राइवेट लैब में 133 टेस्टिंग हुई है जो उत्तरोत्तर जांच में प्रगति का सूचक है। जिलावार समीक्षा के क्रम में पाया गया की पटना जिले में 3958, रोहतास जिले में 3334 ,बक्सर जिले में 2032 ,नालंदा जिले में 1847 तथा भोजपुर जिले में 1584 टेस्ट एक दिन में किया गया है।उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना संग्रहण केंद्रों और जांच केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में कर्मियों की तैनाती तथा आवश्यक संसाधन के साथ सामाजिक दूरी कायम रखते हुए जांच कार्य का नियमित संचालन करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही प्रत्येक जिला में जांच की रफ्तार कायम रखते हुए और अधिक प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि कोरोना के लक्षण से युक्त व्यक्ति अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टेस्ट करायें । इस आशय से संबंधित जानकारी लोगों में प्रचारित करने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in